Korba Breaking News today व्हाट्सएप्प पर सीबीआई का फर्जी अरेस्ट वारंट भेजकर महिला डॉक्टर से लाखों की ठगी

Korba Breaking News today

Korba Breaking News today जांच एजेंसी का खौफ दिखाकर महिला चिकित्सक से लाखों की ठगी

 पांच किस्तों में 5 लाख 47 हजार रूपये ठगे

Korba Breaking News today कोरबा। सीबीआई और ईडी का नाम सुनते ही किसी को भी पसीना आ जाये। लेकिन देश की इन्ही सबसे बड़ी जांच एजेंसियों का खौफ दिखाकर शातिर ठग भोले-भाले लोगों को धमका कर ठग रहे है।

ताजा मामला कोरबा का है, यहां मेडिकल कालेज की महिला डॉक्टर को ठगो ने पहले तो कस्टम आफिसर बनकर मलेशिया पार्सल भेजने के नाम पर कॉल किया। जब डॉक्टर ने पार्सल भेजने की बात से इंकार किया तो मामला दिल्ली पुलिस और सीबीआई तक जाने की बात कहकर महिला डॉक्टर को डरा दिया गया। इसके बाद बकायदा व्हाट्सएप्प पर सीबीआई का फर्जी अरेस्ट वारंट भेजकर महिला डॉक्टर से किस्तों में 5 लाख 47 हजार रूपये ठग लिये। महिला से ठगों द्वारा गारंटी बांड के नाम पर और 3 लाख रूपये का डिमांड किया गया था। लेकिन महिला डॉक्टर को उसके मित्र ने समय पर अलर्ट कर दिया और फिर ठगी का ये मामला सामने आया।

 

Korba Breaking News today शातिर ठग किस तरह से पढ़े लिखे लोगों को अपना शिकार बना रहे है, इसकी बानगी एक बार फिर कोरबा जिला में देखने को मिली है। कोरबा के सिविल लाइन थाना में मेडिकल कालेज की डॉ.छाया गौतम ने लाखों की ठगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। डॉ.छाया गौतम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 18 अप्रैल का उनके मोबाइल पर दोपहर के वक्त फोन किया। उस समय डॉ.छाया गौतम अपने खरमोरा हाउसिंग सोसायटी स्थित आवास में ही थी। उन्होने बताया कि अनजान नंबर से आये कॉल को जब उन्होने रिसीव किया तो सामने से अनजान शख्स ने उन्हे बोला कि यह कस्टम डिपार्टमेंट दिल्ली से बोल रहा है, उनके नाम से एक पार्सल मलेशिया के लिए भेज रहा है। तब डॉ.छाया गौतम ने कोई पार्सल भेजने का आर्डर नहीं देने की जानकादी दी।

 

इस जवाब के तुरंत बाद सामने से शख्स ने महिला डॉक्टर को तुरन्त इसकी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस में करने का सुझाव दिया गया, अन्यथा यह मामला कोर्ट में जायेगा और फिर कोई आपकी मदद नहीं कर पायेगा। अनजान शख्स की बात सुनकर महिला डॉक्टर डर गयी और वह दिल्ली पुलिस में रिपोर्ट करने के लिए तैयार हो गई। महिला डॉक्टर ने बताया कि कॉल करने वाले शख्स ने दिल्ली पुलिस को कॉल फारवर्ड करने की बात कहकर महिला को एक कास्टेबल से बता कराया गया। डॉ.छाया गौतम से सारी जानकारी लेने के बाद दिल्ली पुलिस बनकर बात करने वाले शख्स ने महिला डॉक्टर से उनकी आईडी गुम होने की जानकारी ली गयी। सामने वाले के सवाल पर पर डॉ. छाया गौतम ने तीन साल पहले बिलासपुर में पर्स के साथ आईडी घुमने की जानकारी जैसे ही सामने वाले ठग को दी गयी। उसने शिकार को फांस लिया।

 

Korba Breaking News today महिला डॉक्टर ने बताया कि इसके तुरंत बाद बकायदा सामने वाले शख्स ने सीबीआई की ब्रांच में केस पता करने की बात कहकर डराना शुरू किया गया। कुछ देर बाद ही ठगों द्वारा महिला डॉक्टर को कॉल कर उनके खिलाफ मनी लांड्रिग और ह्यूमन ट्रैफिकिंग का केश चलने की जानकारी देकर डराना शुरू किया गया। डॉ.छाया गौतम के सख्ते में आते ही दिल्ली पुलिस का जवान बताने वाले शख्स ने विडियो कॉल कर बकायदा पुलिस की वर्दी के साथ ही बैकग्राउण्ड में पुलिस स्टेशन जैसा सीन क्रियेट कर महिला चिकित्सक को डराना शुरू किया गया।  डॉ.छाया गौतम ने बताया कि पुलिस वर्दी में शख्स द्वारा उन्हे इस केस में देश के बड़े-बड़े बैंकर्स, हैकर्स और गैंगस्टर के शामिल होने की बात कहते हुए 118 लोगों पर 17 परिवार वालों ने आरोप लगाये जाने की जानकारी दिया गया।

 

इस बातचीत के दौरान ही बकायदा ठगों ने महिला डॉक्टर के वाटसअप पर बकायदा नाम से अरेस्ट वारंट और एसेट सीजर वारंट भेज दिया गया। अरेस्ट वारंट देखकर डॉ.छाया गौतम काफी डर गयी थी, जिसके बाद बकायदा ठगों ने इस पूरी कार्रवाई में मदद करने का भरोसा दिखाते हुए उनकी प्रापर्टी और कैश को ईडी द्वारा सीज करने का खौफ दिखाकर बैंक खातों का पहले तो पूरा डिटेल ले लिया गया। इसके बाद केश में बचाने और फंड लिगलाइजेशन के नाम पर महिला डॉक्टर से 18 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक किस्तों में बैंक खाते से 4 लाख 47 हजार रूपये बैंक अकाउंट और फोन पे से ट्रांसफर करा लिये गये। महिला डॉक्टर ने शेयर मार्केट में 2 लाख 64 हजार रूपये लगा रखे थे, ठगों ने शेयर बिचवाकर उन पैसों तक को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिये।

ठगी का शिकार हुई महिला डॉक्टर ने बताया कि बैंक अकाउंट खाली होने के बाद ठगों ने उन्हे बेल के लिए एक लाख रूपये की मांग की गयी। लिहाजा डॉ.छाया गौतम ने अपनी महिला डॉक्टर साथी से एक लाख रूपये उधार लेकर ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद बकायदा ठगों ने बेल की फर्जी आर्डर कॉपी भी महिला डॉक्टर को भेज दी। डॉ.छाया गौतम को लगा था कि अब सारा मामला सामान्य हो जायेगा। लेकिन दूसरे दिन ही 25 अप्रैल को एक बार फिर ठगों ने डॉ.छाया गौतम को कॉल कर उनके केस में अह्म सुराग हाथ लगने पर कोर्ट द्वारा सभी के बेल रिजेक्ट करने की जानकारी देकर टेंशन बढ़ा दिया गया।

 

अब ठगों ने गारंटी बांड के नाम पर डॉ.गौतम से 3 लाख रूपये की मांग की गयी। डॉ.छाया गौतम ने बताया कि एक बार फिर डरी-सहमी वह पैसों की व्यवस्था के लिए अपने मित्र विवेक गुप्ता से मदद मांगी गयी। इनती बड़ी रकम मांगने पर विवेक गुप्ता ने उनसे कारण जानना चाहा, तब उसने सारी बात बतायी। इस बात का खुलासा होने के बाद विवेक गुप्ता ने डॉ.छाया गौतम को ठगी का शिकार होने की जानकारी देते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी।

Korba News Today जर्जर हो चुकी रेलिंग बना हादसे का खतरा, जल्दी पहुंचने के चक्कर में टूटे हुए जगह से सडक़ पार कर आवाजाही

फर्जी सीबीआई और दिल्ली पुलिस के नाम पर करीब 5 लाख 47 हजार रूपये की ठगी का शिकार होने के बाद मेडिकल कॉजेज की डॉ.छाया गौतम ने सिविल लाइन थाना में इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने ठगी का शिकार हुई डॉक्टर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 419,420,467,468, 471,384 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU