:देवाशीष झा:
राजनांदगांव में 7 सितंबर को किशन राजपूत और राजेश ढीमर की चाकू
मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने 11वें आरोपी शेख रिहान को भी गिरफ्तार कर लिया है।
शेख रिहान पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। इस घटना के एक आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।
इसी के साथ आज पुलिस ने पार्री नाल में हुई लूटपाट के दो आरोपियों और नवागांव हत्याकांड के एक आरोपी की परेड निकाली।