Nawa Bihaan Chhattisgarhi Film : फिल्म रिलीज के पहले बना ऐसा माहौल कि लोगों से रहा नहीं जा रहा…देखिये जरा ये वीडियो

Nawa Bihaan Chhattisgarhi Film : फिल्म रिलीज के पहले बना ऐसा माहौल कि लोगों से रहा नहीं जा रहा...देखिये जरा ये वीडियो

Nawa Bihaan Chhattisgarhi Film : फिल्म रिलीज के पहले बना ऐसा माहौल कि लोगों से रहा नहीं जा रहा…देखिये जरा ये वीडियो

फिल्म को मिल रहा रिलीज से पहले ही काफी प्यार, बेहतरीन गानों की हो चुकी है बौछार

बालोद का युवक है इस फिल्म का निर्माता, चर्चा में आया पूरे छत्तीसगढ़ में

Nawa Bihaan Chhattisgarhi Film : बालोद। नवा बिहान फ़िल्म 11 नवंबर को छत्तीसगढ़ के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह छत्तीसगढ़ी फिल्म है जिसमें कुछ नया देखने को मिल सकता है। इसके ट्रेलर और गाने ने पूरे छत्तीसगढ़ में धूम मचा रखी है।

Nawa Bihaan Chhattisgarhi Film : फिल्म रिलीज के पहले बना ऐसा माहौल कि लोगों से रहा नहीं जा रहा...देखिये जरा ये वीडियो
Nawa Bihaan Chhattisgarhi Film : फिल्म रिलीज के पहले बना ऐसा माहौल कि लोगों से रहा नहीं जा रहा…देखिये जरा ये वीडियो

Also read  :Nawa Bihaan First Chhattisgarhi Film : नवा बिहान पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म जिसकी यूनिट पर था नक्सल अटैक का खतरा…पढ़िये पूरी खबर

Nawa Bihaan Chhattisgarhi Film : बालोद जिले से इस फिल्म का खास रिश्ता है। वह इसलिए क्योंकि इस फिल्म का निर्माता प्रोड्यूसर झलमला का युवक रवि बहादुर सिंह है। तो इस फिल्म की कहानी झलमला के ही रहने वाले सोनू ठाकुर ने लिखी है।

प्रोड्यूसर और कहानी कार दोनों मित्र हैं। रिलीज के कुछ दिन पहले हमने इस फिल्म के संबंध में निर्माता बालोद निवासी रवि बहादुर सिंह से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि नाम जैसे “नवा बिहान” है यह छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी एक ” नया सवेरा” साबित हो सकता है। क्योंकि जिस हिसाब से उसका ट्रेलर और गाने एक-एक करके लांच हुए हैं

Also read  :https://jandhara24.com/news/124723/avatar-2-release-avatar-2-will-not-be-released-in-the-south-know-the-reason/

और जिस तरह का माहौल बना है इससे हमें उम्मीद है कि यह फिल्म अच्छी खासी कमाई करेगी। रिकॉर्ड तोड़ चलेगी। उन्होंने फ़िल्म के बारे में बताया कि रियलिस्टिक लाइफ सिनेमा इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

क्योंकि फिल्म में जो कहानी दिखाई जा रही है उसकी शूटिंग भी वैसे ही इलाके में हुई है जैसा कहानी में बताया गया है। फिल्म में नक्सली गतिविधियों को भी दिखाया गया है। तो बस्तर और छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों की संस्कृति का मेल है।

अभिनेता मन कुरैशी की अपील देखिये इस वीडियो से

पहली बार ऐसा हुआ है कि जो इस फिल्म में नहीं है वे कलाकार भी इस फिल्म का पूरा समर्थन कर रहे

मंगोलिया के कलाकारों ने भी की तारीफ

मंगोलिया के कलाकार
हाल ही में राज्य उत्सव में भी विदेश से आए कलाकारों ने भी इसके ट्रेलर को देखकर खूब सराहा। मंगोलिया के लोगों ने तो इसके प्रचार में रील्स तक भी बना लिया। तो वहीं कई छत्तीसगढ़ी अभिनेता भी इसे काफी पसंद कर रहें।

तो खास बात यह है कि इस फिल्म के गाने लोगों को काफी पसंद आ रहें है। गानों की बौछार ऐसी हो गई है कि लोगों से अब रहा नहीं जा रहा है कि कब कैलेंडर पर तारीख 11 आए और हम इस फिल्म का आनंद लें।

ओम गंगे प्रोडक्शन के निर्माता रवि बहादुर सिंह और आशीष सुरेंद्र गंजीर के निर्देशन में बनी ये फिल्म नवा बिहान नक्सल समस्या जैसे गंभीर मुद्दे और रोमांटिक परिवारिक ड्रामा पर बनी है।

फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अभिनेता आकाश सोनी, अभिनेत्री इशिका यादव, रवि साहू, उपासना वैष्णव, ललित उपाध्याय, आदि हैं। ट्रेलर ने ही पहले से लोगों को काफी सस्पेंस( जिज्ञासा) जगाया है। तो वहीं इसके गानों पर लोग रिल्स बनाते नहीं थक रहे हैं।

आज की पीढ़ी भी देखना चाह रही है ये फिल्म

आमतौर पर आज की पीढ़ी छत्तीसगढ़ी फिल्मों से दूर भागते हैं। लोगों को बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ यानी टॉलीवुड में ज्यादा दिलचस्पी रहती है।

लेकिन नवा बिहान के ट्रेलर देखकर आज की पीढ़ी भी इस फिल्म को देखने को उत्सुक नजर आ रही है। फिल्म रिलीज होने के बाद इसकी कहानी कैसी सामने आती है और उसे अच्छा खासा रिस्पांस मिलता है

तो यह छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में नई कहानी और कुछ नया करने के जज्बे के साथ एक नया सवेरा भी लाएगी।

हाल ही में राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयनित भूलन द मेज फिल्म के डायरेक्टर मनोज वर्मा तक इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। ट्रेलर देखकर उनका कहना है कि इसे भी राष्ट्रीय पुरस्कार के भेजा जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU