:विशाल ठाकुर:
धमतरी। नवरात्रि अष्टमी के अवसर पर क्षेत्र की अधिष्ठात्री वन देवी माता अंगार मोती प्रांगण में
हवन पूजन विधि-विधान और पूर्ण आस्था के साथ संपन्न हुआ.
इस अवसर पर नगर निगम लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष विजय मोटवानी ने
सहभागिता प्रदान करते हुए माता से क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की.

अपने संबोधन में श्री मोटवानी ने कहा कि नवरात्र का पर्व शक्ति और भक्ति का अद्भुत संगम है, जो हम सभी को वर्षभर समाज सेवा और सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने आगे कहा कि अंगार मोती, मां विंध्यवासिनी, मां दंतेश्वरी, रिसाई माता और मां शीतला जैसी देवियों की भक्ति और सानिध्य ही धर्मनगरी धमतरी को प्रतिष्ठा प्रदान करता है और यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।
कार्यक्रम में नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता, ट्रस्ट अध्यक्ष जीवराखन मरइ सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।