Nav Durga Utsav सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा किया गया जस गीत कार्यक्रम का आयोजन

Nav Durga Utsav

Nav Durga Utsav सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति

Nav Durga Utsav सक्ती ! ग्राम पंचायत डड़ाई भाटापारा में सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा जस गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि सक्ती के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडिन कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य अशोक यादव विशिष्ट अतिथि पत्रकार संघ शक्ति के सचिव तपेश शर्मा लव सोनी मंचासीन थे !

Nav Durga Utsav सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा मां दुर्गा जी की पूजा अर्चना कर सक्ती विधानसभा क्षेत्र के लिए सुख समृद्धि का मां से आशीर्वाद मांगा इसके पश्चात आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का श्रीफल पुष्प भेंट कर स्वागत करते हुए जस गीत कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के हाथों से आरंभ किया गया अपने उद्बोधन में नरेश गेवाडिन ने कहा की नवरात्र में मां दुर्गा जी की पूजा अर्चना हर व्यक्ति को करना चाहिए मां भवानी आदिशक्ति की कृपा से आसुरी शक्तियों का विनाश होता है और जो व्यक्ति मां भवानी की शरण में रहता है !

Nav Durga Utsav उसे कभी भी किसी प्रकार की कोई परेशानियां नहीं होती उनके द्वारा कहा गया कि किसी कारणवश विधानसभा अध्यक्ष कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए इसलिए उनके निर्देश पर मैं आप लोगों के बीच आया हूं और जस गीत के तृतीय पुरस्कार की राशि प्रदान की जा रही है गेवाडिन ने कहा कि माता रानी की पूजा अर्चना एवं जस गीत सुनने के लिए आज पूरा गांव यहां एकत्रित है और बड़े भक्ति भाव से आप लोगों के द्वारा जो पूजा अर्चना की जा रही है !

Nav Durga Utsav यह बड़े गौरव की बात है जो हमारे धर्म संस्कृति की झलक यहां देखने को मिला ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए ताकि एक साथ एकत्रित समूह में व्यक्ति जब बैठता है तो भाईचारा और प्रेम बढ़ता है अशोक यादव लव सोनी तपेश शर्मा द्वारा भी उपस्थित व्यक्तियों को माता रानी की कृपा दृष्टि के के संबंध में बताया आयोजन समिति एवं ग्राम वासियों द्वारा धूमधाम से 9 दिन तक माता रानी के जस गीत के साथ पूजा अर्चना करते हुए नवरात्र के अंतिम दिन जस गीत फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है आप सभी हमेशा इसी प्रकार से माता रानी की पूजा अर्चना कर भक्ति भाव में आज पूरा ग्राम दिख रहा है !

Nav Durga Utsav इसी प्रकार आप लोग हमेशा माता रानी की सेवा करते रहें और माता रानी का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे जस गीत कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से आए हुए जस गीत गायकों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी इस जस गीत में मुख्य झलक जीवन झांकी के रूप में चंदवा बैगा के गीत पर अपनी प्रस्तुति दी गई जिसे दर्शक दीर्घा द्वारा मंत्रमुग्ध होकर देखा गया कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्य नारायण मिलन इतवारी हेमंत समय लाल भरत राम चंदन नाम शुद्ध राम ओम प्रकाश मनीराम परमेश्वर रामायण सिया राम शिवचरण छत राम मेशराम सहदेव दिवाकर सूरज धीरहे नत्थू खुटे कृष्णा भारद्वाज ओमप्रकाश महेतर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम के महिला पुरुष बच्चे जस गीत कार्यक्रम में शामिल होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU