National Space Day : विद्या ज्योति स्कूल में मनाया गया नेशनल स्पेस डे
National Space Day : जगदलपुर । विद्या ज्योति स्कूल में नेशनल स्पेस डे शुक्रवार 23 अगस्त को मनाया गया। इस दिन 23 अगस्त 2023 को इसरो के द्वारा निर्मित पूर्णता भारतीय रॉकेट चंद्रयान 3 का विक्रम रोवर चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड किया था !
चांद के दक्षिणी ध्रुव पर जाने वाला भारत पहला देश है इस दिन स्कूल में क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया और मॉडल प्रदर्शन कर नेशनल स्पेस डे मनाया गया।
इस उपलक्ष में स्कूल के प्राचार्य फादर एंटनी के द्वारा बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में और भारत की सफलता के पीछे जितने भी साइंटिस्ट का योगदान था, उन्हें याद कर बधाई दी गई और जिनके कारण आज भारत अंतरिक्ष में कदम रखने वाला चौथा देश हो गया ।इस दौरान बच्चों के साथ भौतिक शास्त्र विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित थे !