National Science Seminar : विद्यार्थियों में वैज्ञानिक खोज एवं विश्लेषणात्मक प्रवृत्ति जागृत करने राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन
National Science Seminar : चारामा ! विद्यार्थियो मे वैज्ञानिक खोज एंव विश्लेषात्मक प्रवृत्ति जागृत करने उभरते वैज्ञानिको को विचारो के आदान प्रदान हेतु मंच उपलब्ध कराने, विद्यार्थियो मे राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करने विकासखण्ड स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन जनपद स्कुल परिसर मे शुकवार 20 सितम्बर को किया गया।
जहाँ पुरे विकासखण्ड के 28 संकुलो के प्राथमिक एव सेकेण्ड्री स्तर पर चयन विधार्थी शामिल हुए। इन सभी विद्यार्थियो के मॉडलो का चयन पहले स्कुल स्तर पर फिर संकुल स्तर पर चयिनत प्रतिभागी विकासखण्ड के इस विज्ञान सेमिनार में शामिल हुए।
जहाँ. विद्यार्थियो लिए 04 भागो मे प्रतियोगिता जिसमे विज्ञान मॉडल, विज्ञान नाटिका, विज्ञान संगोष्ठि, विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई।
छात्रो के द्वारा अपने विवेक से कई नये नये तकनीको के विज्ञान मॉडल बनाये गये। परिणाम हेतु शिक्षको मे ही जज नियुक्त किये गये थे, जिनके द्वारा विधार्थियो के मॉडलो का निरिक्षण किया गया, उनके मॉडलो से जुडे सवाल किये गये, विज्ञॉन मॉडल में प्राथमिक स्तर पर प्रथम मा.शा. गितपहर रही जिनके द्वारा होलो ग्राम थीम पर मॉडल तैयार किया गया था एवं द्वितीय मा.शा. खैरवाडी रहे जिनके द्वारा मिलेट्स पर मॉडल बनाया गया था !
इसी कम में सेकेण्ड्री स्तर पर प्रथम शा.उ.मा.वि. गोलकुम्हडा ने कृषि प्राकृतिक के उपर एंव द्वितीय पीएमश्री सेजेस चारामा ने पानी की बचत पर मॉडल तैयार किया था। विज्ञान नाटिका में प्राथमिक स्तर पर प्रथम मा.शा. जनपद चारामा ने बापु का सपना एंव द्वितीय मा.शा. कन्या लखनपुरी ने सोशल मिडिया पर नाटक प्रस्तुत किया। सेकेण्ड्री स्तर पर प्रथम पीएम सेजेस चारामा ने प्यासी धरती एंव द्वितीय शा.उ.मा.वि. गोलकुम्हडा ने सोशल मीडिया पर नाटिका प्रस्तुत किया।
विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रथम भुमध्य मा.शा.बालक चारामा, द्वितीय सिद्धार्थ मा.शा. बडेगौरी एंव सेकेण्ड्री स्तर पर प्रथम भास्कर दिवान सेजेस हल्बा एंव द्वितीय प्रांजल देवांगन शा.उ.मा.वि.कन्या चारामा रही। वही विज्ञान संगोष्ठी में प्राथमि स्तर पर प्रथम शा.उ.मा.वि.जेपरा के भावेश कुमार एंव द्वितीय सेजेस हल्बा की कुभुमिका रही।
वही सेकेण्ड्री स्तर पर प्रथम सेजेस हल्बा से भास्कर दिवान एंव द्वितीय सेजेस चारामा से वैभव सिन्हा रहे। जिन सभी का चयन हुआ है वे जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेगे, जहाँ उन्हें पुरुष्कार भी प्राप्त होगा। वही जिला स्तर एंव अन्य स्तरों पर विज्ञान मॉडल एव अन्य कार्यक्रमो हेतु शिक्षका रूपाली निर्मलकर मा.शा. जनपद स्कुल को शिक्षक शिक्षण सहायक के रूप में चयनित किया गया।
National Science Seminar : इस विज्ञान सेमिनार को सफल बनाने में खंड शिक्षा अधिकारी केशव साहु सहायक शिक्षा अधिकारी भावना नरेटी, बीआरसी राम कमल सुकदेवे सहित विकासखण्ड के सभी संकुल समन्वयको एंव शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।