National Science Seminar : ब्लॉक के 35 बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल का किया प्रदर्शन
National Science Seminar : पिथौरा ! शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा में विकास खंड स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार के अंतर्गत पश्चिम भारत विज्ञान मेला, विज्ञान नाटिका,प्रश्न मंच का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
यह आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद रायपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया था जिसका मुख्य विषय सतत विज्ञान के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रखा गया था जिसके अंतर्गत सात उपकथानक विषय रखा गया था जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए टेक्नोलॉजी पर आधारित चलित एवं स्थिर मॉडल प्रस्तुत किए तथा तथा हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों ने नवाचार मॉडलों को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सब विज्ञान की दुनिया में रहते हैं और विज्ञान में रुचि हमारी सकारात्मक सोच को दर्शाता है उन्होंने कहा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है, उन्होंने प्रस्तुत मॉडल का बारीकी से अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों से क्रॉस क्वेश्चन जैसे जैविक खाद, प्रतिरोध, एलडीआर आदि के बारे में पूछा तथा उनका उत्साह बढ़ाते हुए उसकी व्याख्या भी की ।
इस विकासखंड स्तरीय विज्ञान मेले में ब्लॉक के 35 बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। जिसमें पिथौरा ब्लाक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राम दर्शन पब्लिक स्कूल जघोरा, पीएम श्री आत्मानंद विद्यालय, शासकीय कन्या मिडिल अंग्रेजी विद्यालय, अंजलि विद्यालय, गोपालपुर हायर सेकंडरी विद्यालय के बच्चे प्रभारी शिक्षक प्रमुख रूप से शामिल हुए।
इस विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल वैज्ञानिकों का चयन 26 सितंबर को होने वाले जिला स्तर विज्ञान मिले महासमुंद के लिए किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा के संचालक युवा वैज्ञानिक गौरव चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।
Business Cell Saraipali : दो दिवसीय व्यापार मेला हेतु व्यापारी प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक सम्पन्न
National Science Seminar : इस मौके पर मुख्य रूप से देवनारायण जांगड़े सहायक परियोजना समन्वयक जिला महासमुंद, अनूप अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि, गोपाल शर्मा अध्यक्ष व्यापारी एकता मंच, सुरेंद्र सलूजा, नरेश पटेल बीआरसी, खगेश्वर डडसेना संकुल समन्वयक, कन्या विद्यालय से आशा राम बरिहा प्राचार्य, दिलीप साहू ,अमर सिंह पटेल, गुणमानी साहू, प्रकाश कुमार साहू, विजय सिन्हा , केशव निषाद, श्रीमती विजय लक्ष्मी पटेल, राम दर्शन विद्यालय से रमाकांत ध्रुवंशी, गोपालपुर विद्यालय से नितिन साहू भागवत डडसेना , कन्या मिडिल विद्यालय से पुष्पलता चौधरी, पत्रकार राजा बाबू उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित थे।