(National Invention Campaign) विद्यार्थियों के एक्सपोजर भ्रमण को हरी झंडी किया गया दिखाकर रवाना किया गया

(National Invention Campaign)

(National Invention Campaign) राष्ट्रीय आविष्कार अभियान

(National Invention Campaign) चारामा !  राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के एक्सपोजर भ्रमण को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा कांकेर के तत्वाधान में जिले के लगभग 450 विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु 31 जनवरी मंगलवार को रायपुर रवाना किया गया।

(National Invention Campaign) यह सभी छात्र पुरखौती मुक्तांगन से होते हुए आईआईएम रायपुर, मंत्रालय परिसर, स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय विमानतल रायपुर ,इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ,महंत घासीदास संग्रहालय एवं गढ़ कलेवा रायपुर छत्तीसगढ़ ,क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र रायपुर का भ्रमण करेंगे । जिनके साथ उनके शिक्षक भी भ्रमण में शामिल है ।

छात्रों की इस यात्रा को नरेंद्र यादव गौ सेवा आयोग के सदस्य, रानू कमलेश सेन नगर पंचायत पार्षद चारामा,आर.पी.मीरे जिला मिशन समन्वयक कांकेर, दिनेश नाग सहायक कार्यक्रम समन्वयक, केशव साहू बी.ई ओ चारामा, अंजली मरकाम एबीइओ भानुप्रतापपुर, रामकमल सुकदेव बी आर सी चारामा ,  भाषकर सर् बी आर सी कांकेर,  यादव सर् बी आर सी दुर्गुकोंदल के द्वारा ,शिक्षको की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। छात्रों के चेहरे पर शैक्षणिक भ्रमण को लेकर उत्साह देखा गया, एवं बच्चो को शैक्षणिक भ्रमण का पूरा लाभ लेने की बात कही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU