National Herald Case
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस ओवरसीज चीफ सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दाखिल की है. यह मामला ₹2000 करोड़ से अधिक के वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है.
बता दें ED ने 2014 से इस मामले की जांच कर रही है. कथित रूप से ₹2000 करोड़ से अधिक की वित्तीय अनियमितताएं पाई गई हैं.
जांच एजेंसी की ओर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया गया है. आरोप पत्र में सोनिया-राहुल के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा, सुमन दुबे समेत कई नेताओं के नाम भी शामिल हैं.