PM AWAS: मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का शुभारंभ..लाभार्थियों के बीच पहुंचे सीएम साय

:PM AWAS:

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर प्रवास पर हैं इस दौरान उन्होने बस्तर के लोगो को कई सौगात भी दी. इस दौरान सीएम साय ने ‘मोर दुआर-साय सरकार महाभियान’ का शुभारंभ किया. और लाभार्थियों को पक्का मकान दिया.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर यह जानकारी दी. सीएम साय ने लिखा कि –‘ मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के ऐसे ग्रामीण परिवार, जिन्हें अब तक किसी भी आवासीय योजना के तहत पक्का आवास नहीं मिल पाया है, उनकी पहचान कर उन्हें पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है.

आज बस्तर जिले के ग्राम घाटपदमपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी “मोर दुआर-साय सरकार महाभियान” का शुभारंभ किया. ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद कर लाभार्थियों के नवनिर्मित मकान को देख आत्मिक संतोष हुआ.

इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री  केदार कश्यप, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, महापौर संजय पाण्डे सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे.