(National Child Health) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों का बेहतर इलाज

(National Child Health)

(National Child Health) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों का बेहतर इलाज

(National Child Health) गरियाबंद। जिले के सभी विकासखण्ड में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सकों का दल गठन कर बच्चों के गंभीर बीमारी का बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।

सीएमएचओ डॉ उरांव से मिली जानकारी अनुसार आरबीएस के दल द्वारा गंभीर बीमारी से चिन्हित जिले के उमंग साहू, जिज्ञासा निर्मलकर और लक्ष्य मानिकपुरी नाम के बच्चों को डी.के.एस. अस्पताल मे भेजकर बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए ईलाज का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

(National Child Health) इसी प्रकार आरबीएस के दल ने देवभोग क्षेत्र के ग्राम चिकराभाठा के योगेन्द्री और सौरवी को रायपुर स्थित एनएच एमएमआई अस्पताल ले जाकर हृदय रोग का ऑपरेशन करवाकर वापस सकुशल उन्हे घर पहुंचाई गई। आरबीएस के दल द्वारा स्कूलों का भ्रमण कर 24 गंभीर बच्चो को ईलाज के लिए रेफर कर 04 बच्चो को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है।

(National Child Health) फिंगेश्वर विकासखण्ड में शून्य से 18 वर्ष तक के स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 271 स्कूलों तथा 240 आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर लिया गया है। महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से आंगनबाड़ी केन्द्रो मे सभी पंजीकृत बच्चों का निरंतर स्वास्थ्य जाँच आर.बी.एस. के दल द्वारा किया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के इस दल में विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी और संबंधित क्षेत्र के चिकित्सक शामिल किये गये हैं।

1 thought on “(National Child Health) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों का बेहतर इलाज”

  1. Pingback: (Chhattisgarhi Olympics) रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 8 जनवरी को शुभारंभ होगा राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU