Narayanpur : जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के दूसरे दिन पंजाब और चंडीगढ़ ने जीता मैच
Narayanpur : नारायणपुर ! रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के फुटबॉल मैदान में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन 28 जुलाई 2024 दिन रविवार के खेल में पंजाब ने कर्नाटक को 3-1 से हराया और चंडीगढ़ ने मेघालय को 1-0 से हराकर अपना अपना पहला मुकाबला जीत लिया।
पंजाब ने कर्नाटक के खेलते हुए जुगराज सिंह द्वारा दो मिनट पहली गोल कर शानदार शुरुआत किया।
खेल के 21वे मिनट में जुगराज सिंह द्वारा दूसरा गोल कर टीम का स्कोर बढ़ाया। कर्नाटक टीम के ओर से रोशन ने मैच के 72वे मिनट में एकमात्र गोल किया। पंजाब का सुखमनप्रीत ने 78वे मिनट में तीसरा गोल कर टीम का विजय सुनिश्चित किया। जुगराज सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में चंडीगढ़ और मेघालय के बीच बहुत ही संघर्षपूर्ण मुकाबला रहा। दोनों टीमें प्रथम हाफ में गोल नही कर पाए और द्वितीय हाफ में 78वे मिनट में चंडीगढ़ का हिपज्योति मोरान ने गोल कर टीम को जीत दिलाने में सफल रहा। लगभग एक हजार दर्शकों ने खेल का आनंद उठाया।
Eco club day : इको क्लब दिवस पर छात्रों को पहाड़ी पर कराया गया भ्रमण
दिनांक 29 जुलाई 2024 दिन सोमवार को एकमात्र मैच दोपहर 3 बजे मिजोरम और ओडिशा के बीच खेला जाएगा