Narayanpur news today अबूझमाड़ के नवीन धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाओं के चलते अब तक नही हुई बोहनी

Narayanpur news today

Narayanpur news today धान खरीदी केंद्र में एक माह बाद भी नहीं हुई विद्युत व्यवस्था

Narayanpur news today  नारायणपुर – नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के बासिंग , कोहकामेटा और सोनपुर में नवीन धान खरीदी केंद्र तो खोल दिया गया लेकिन अव्यवस्थाओं के बीच धान खरीदी केंद्र का संचालन होने के चलते एक माह बीतने को है अब तक इन धान खरीदी केंद्रों में बोहनी नही हुई है ।

Narayanpur news today  धान खरीदी केंद्रों में चबूतरे निर्माणाधीन है , केंद्र में विद्युत व्यवस्था नहीं होने के चलते टोकन नही काटा जा सकता वही धान खरीदी केंद्र में धान की सुरक्षा के लिए कोई घेराबंदी तक नही है । धान खरीदी केंद्र में पदस्थ कर्मचारी का कहना है कि एक नवंबर से धान खरीदी केंद्र में बैठे रहते है व्यवस्था नही होने होने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वही इस मामले पर अधिकारियों से समर्क साधा गया तो कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया ।

अबूझमाड़ के किसानों को धान बेचने के लिए ज्यादा दूरी तय ना करना पड़े और समय की बचत हो इसके लिए राज्य सरकार ने कोहकामेटा , बासिंग और सोनपुर में धान खरीदी केंद्र खोला यहां के किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन भी बढ़चढ़कर किया ।

लेकिन इन धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं के चलते लगभग एक महीने के बाद भी अब तक धान खरीदी केंद्र में कोई भी किसान धान बेचने नही पहुंचा है । धान खरीदी केंद्र में विद्युत व्यवस्था नही होने के चलते आपरेटर किसानों को टोकन कैसे काट कर देगा जब टोकन ही नहीं कटेगा तो किसान कैसे धान बेचेगा ।

Narayanpur news today   जिला प्रशासन द्वारा नवीन धान खरीदी केंद्रों में एक माह बाद भी विद्युत व्यवस्था नही करना उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते नजर आ रहा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU