(Narayanpur latest news) कुत्ते ने चुकाई रोटी की कर्ज ,मालिक की जान बचाने बैठा गया बम पर

(Narayanpur latest news)

(Narayanpur latest news) मालिक की जान बचाने बैठा गया बम पर

(Narayanpur latest news) नारायणपुर  !  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित केंद्र नारायणपुर में कुत्ता ने पेश की वफादारी की बहुत बड़ी मिसाल . सिक्युरिटी डॉग के भाग जाने से जवानों की जान बाल-बाल बच गई। हालांकि, इस दौरान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक जवान को मामूली चोटें आईं, जबकि कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, बम की चपेट में आने से आईटीबीपी का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया। सुरक्षाकर्मियों के साथ कुत्ते के भाग जाने से जवानों की जान बच गई। मामला जिले के धनौरा थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों ने यहां प्रेशर बम लगाया था। आईटीबीपी के जवान मनोज यादव पेट्रोलिंग कर रहे थे। उस दौरान कुत्ता भी उनके साथ था।

(Narayanpur latest news)  अधिकारियों ने बताया कि आईटीबीपी के जवानों को धनोरा थाना क्षेत्र में गश्त पर भेजा गया है. इस दौरान गांव का कुत्ता भी उनके साथ चल पड़ा। जब सैनिक हिकपोल और टेकनार के जंगलों में थे तो कुत्ता बम पर बैठ गया. इस वजह से बम फट गया। इस घटना में कुत्ते की मौत हो गई और मनोज को मामूली चोटें आईं।

(Narayanpur latest news)  पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद अन्य जवानों ने घायल मनोज को अस्पताल पहुंचाया. घायल आईटीबीपी के जवान मनोज ने बताया कि गांव में रहने वाला एक कुत्ता अक्सर कैंप में आ जाता था। इस दौरान जवान उसे खाना दे रहे थे। कुछ देर के लिए गश्त पर गए जवानों के साथ एक कुत्ता भी आने लगा। मनोज ने बताया कि बुधवार को जब जवान गश्त पर थे तो उनके साथ कुत्ता भी था.

जब जवान घटनास्थल के करीब पहुंचे तो कुत्ता बम के पास पहुंचा और उस पर बैठ गया। इससे बम फट गया और उसकी मौत हो गई। बम के छर्रे लगने से मनोज घायल हो गया। मनोज ने कहा कि कुत्ते की वजह से उनकी और अन्य जवानों की जान बच गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU