Narayanpur : जीवदया फाउंडेशन के सहयोग से आँगनबाड़ी के बच्चों को दूध, बिस्किट देने का शुभारम्भ

Narayanpur :

Narayanpur नारायणपुर !  नारायणपुर जिले तोयनार, मढ़ोनार, और तुरुषमेटा के आँगनबाड़ी के बच्चों को जीवदया फाउंडेशन के सहयोग से साथी समाज सेवी संस्था के माध्यम से दूध, बिस्किट देने का शुभारम्भ किया गया है। जिला महिला एवं बालविकास अधिकारी के मार्गदर्शन में पायलेट के आधार पर नारायणपुर के तीन आंगनबाडी केंद्रों को संस्था के द्वारा चुना गया है। इन केंद्रों के दर्ज सभी बच्चों को प्रति दिन दूध, बिस्किट प्रदान किया जायेगा ।

दुरस्त अंचल के बच्चों के लिए प्रतिदिन दूध बिस्किट दिए जाने से कमजोर बच्चों को पोषण का अतिरिक्त लाभ मिल पायेगा और कुपोषण जैसी स्थिति से निपटने में यह कार्यक्रम कारगर साबित हो सकेगा। आज शुभारम्भ के अवसर पर ग्राम पंचायत तोयनार के सरपंच सैनु कोर्राम, सचिव लता नाग के साथ ही साथी समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष भूपेश तिवारी, और हरीलाल भारद्वाज उपस्थित रहे।

kanker latest news कांकेर में बच्चियों के साथ निर्ममतापूर्वक मारपीट, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

इन तीनों गावों के बच्चों के माताओं ने बच्चों को आँगनबाड़ी केंद्र में दूध बिस्किट प्रदान किए जाने से उत्साहित होकर सराहना किए। वहीँ संस्था प्रमुख भूपेश तिवारी के द्वारा शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित सभी ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिदिन दूध बिस्किट से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में वृद्धि होगी, इसके लिए सभी माताएँ अपने बच्चों को आँगनबाड़ी लाकर बच्चों के भविष्य के प्रति संवेदनशील बनें। जिससे आने वाले समय में यही बच्चे देश और समाज के विकास में अच्छा योगदान देकर अपनी भूमिका निभाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU