Narayanpur : नाली के बीच में विद्युत पोल , कभी भी हो सकती है दुर्घटना, विभाग मौन

Narayanpur :

Narayanpur नाली के बीच में विद्युत पोल , कभी भी हो सकती है दुर्घटना, विभाग मौन

Narayanpur नारायणपुर – नारायणपुर जिला मुख्यालय में सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता को लेकर कई बार स्थानीय लोगो ने सवाल उठाए है । नाली निर्माण के दौरान कई जगहों पर विद्युत पोल नाली के बीच में सड़क किनारे आए है जिसकी वजह से कार्य भी प्रभावित हुआ है लेकिन विद्युत पोल की शिफ्टिंग को लेकर विद्युत विभाग गंभीर नजर नहीं आया है अब तक विद्युत पोल की शिफ्टिंग नही किए जाने के कारण विद्युत पोल के साथ ही नाली का निर्माण कर दिया गया है ।

बारिश अब से कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगी इस दौरान नाली के बीच व किनारे में आए विद्युत पोल बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है जिसको लेकर ना हो विद्युत विभाग गंभीर दिख रहा है ना हो निर्माण कार्य करा रहा लोक निर्माण विभाग । आम लोगो का कहना है की बारिश शुरू होने से विद्युत पोल गिरने को संभावना है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती है जिसके लिए प्रशासन को बारिश से पूर्व विद्युत पोल को लेकर कदम उठाना चाहिए ।

Odisha train accident : ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद राजनीतिक घमासान शुरु, रेल व्यवस्था को लेकर उठ रहें तमाम सवाल

वही लोक निर्माण विभाग के कार्य करा रहे इंजीनियर ने कहा कि विद्युत विभाग को पोल शिफ्टिंग की राशि जमा कर दी गई है लेकिन उन्होंने पोल शिफ्टिंग नही किया है । वही विद्युत विभाग के ए.ई. छत्रपाल ने बताया की नाली के निर्माण के साथ साथ पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है । नाली निर्माण के बाद पूरे पोल शिफ्ट कर दिए जायेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU