Kannaujiya Srivas : कन्नौजिया श्रीवास समाज का चुनावी कार्यक्रम हुआ संपन्न

Kannaujiya Srivas :

Kannaujiya Srivas कन्नौजिया श्रीवास समाज में परसदा परिक्षेत्र का सामाजिक चुनाव कार्यक्रम हुआ संपन्न

Kannaujiya Srivas सक्ती ! कन्नौजिया श्रीवास समाज परसदा परिक्षेत्र के पदाधिकारियों का चुनाव ग्राम गतौरा के सामुदायिक भवन में 3 जून 2023 को आयोजित किया गया । आयोजन का शुभारंभ भगवान बजरंग बली और सेन जी महाराज की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया ।सामाजिक चुनाव प्रक्रिया में पूर्व पदाधिकारीयों एवं केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों के द्वारा चुनाव कराया गया विशिष्ट बात यह थी कि इस चुनाव में सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चुनाव हुआ ।

जहां अध्यक्ष पद के लिए मोहन लाल श्रीवास (गतौरा ), उपाध्यक्ष सुखनंदन श्रीवास( मल्हार), सचिव रवि शंकर श्रीवास( मस्तूरी ), कोषाध्यक्ष रामानुज श्रीवास( भदौरा), मीडिया प्रभारी हरिओम श्रीवास( मल्हार), प्रवक्ता सत्यवान श्रीवास( परसदा), व्यवस्थापक सुख सागर श्रीवास (बनियाडीह )को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया । समाज के वरिष्ठ व सामाजिक गतिविधियों के जानकारों को संरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया जिसमें अभय राम ( बरगंवा), अशोक श्रीवास (मुलमुला), सुदर्शन श्रीवास (पोड़ी )को नियुक्त किया गया।

Narayanpur : नाली के बीच में विद्युत पोल , कभी भी हो सकती है दुर्घटना, विभाग मौन

सूचना केन्द्र प्रभारी के रूप में दीनदयाल श्रीवास, सुख सागर श्रीवास, हेम कुमार श्रीवास ,सनत कुमार श्रीवास, कन्हैया श्रीवास ,अनिल श्रीवास, राजेश्वर श्रीवास, चोला राम श्रीवास, शिव प्रसाद श्रीवास , मुकेश श्रीवास को नियुक्त किया गया।

सामाजिक चुनाव संपन्न कराने केंद्रीय समिति से अध्यक्ष सत्यवान श्रीवास , मोहनलाल श्रीवास श्याम सुंदर श्रीवास एवं पूर्व पदाधिकारी अवधेश कुमार नापित, अशोक श्रीवास, शैलेंद्र श्रीवास, गिरिजा शंकर श्रीवास व समस्त सूचना प्रभारी एवं निर्वाचन के लिए रामभाषण सेन, मालिक राम श्रीवास के द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराया गया। सामाजिक कार्यों एवं गतिविधियों में सभी की सहभागिता के लिए आहवान किया गया।

इस कार्यक्रम रामशंकर श्रीवास ,राम सनेही श्रीवास ,अनिल कुमार श्रीवास , शैलेंद्र श्रीवास, राम प्रसाद श्रीवास, रमेश श्रीवास, हरिशंकर श्रीवास एवं कनौजिया श्रीवास समाज के विभिन्न गांवों से आए हुए स्वजाति बंधुओं की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU