Narayani Company नारायणी कम्पनी फिर से विवादो में, दीपावली बोनस देने में आनाकानी

Narayani Company

उमेश कुमार डहरिया

Narayani Company ठेका मजदूरों ने बंद किया काम….

Narayani Company कुसमुंडा . जिले के SECL कुसमुंडा क्षेत्र में नियोजित कम्पनी नारायणी (NCPL) में बीते शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे से पहली पाली के मजदूरों ने दीपावली बोनस की मांग को लेकर काम बंद हड़ताल कर दिया।

Narayani Company  मजदूरों ने नारायणी कंपनी पर दीपावली त्यौहार में बोनस नही देने का आरोप लगाते हुए काम बंद कर दिया है,इस बंद में टिपर ड्राइवर सहित अन्य कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। नारायणी कम्पनी के कर्मचारियों ने कहा की उन्हें यहाँ तीन साल से बोनस नही दिया गया है !

Narayani Company  जबकि नए नियमों के अनुसार सभी ठेका कर्मचारियों को बोनस का प्रावधान है , जो उन्हें मिलना चाहिये , नही तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का घोषणा कर रहे हैं अभी तक नारायणी कम्पनी से कोई अधिकारी कर्मचारियों से मिलने नही आये हैं , नारायणी फेस पर ओबी का कार्य बंद है , जिससे नुकसान भी हो रहा है। कर्मचारियों को उनके हक के लिए इस तरह से जूझना पड़ रहा यह बड़ी विडंबना है। खबर लिखे जाने तक हड़ताल जारी है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU