Nagari block : विधायक के कर कमलों से संपन्न हुआ सांकरा विद्युत वितरण केंद्र का उद्घाटन

Nagari block :

Nagari block : विधायक के कर कमलों से संपन्न हुआ सांकरा विद्युत वितरण केंद्र का उद्घाटन

Nagari block : नगरी। नगरी विकासखंड के ग्राम सांकरा में नवीन विद्युत वितरण केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी ध्रुव विधायक, सिहावा विधानसभा एवं उपाध्यक्ष, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण रायपुर के कर कमलों से संपन्न हुआ।

Nagari block : इससे नगरी विकासखंड के 41ग्रामों के विद्युत उपभोक्ताओं को सीधे लाभ प्राप्त होगा । क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा काफी समय से ग्राम सांकरा में वितरण केंद्र कार्यालय खोले जाने की मांग की जा रही थी अतः क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत सेवा देना सुनिश्चित करने के लिए विद्युत कंपनी द्वारा ग्राम सांकरा में नवीन विद्युत वितरण कार्यालय आरंभ करने निर्णय लिया गया ।

Nagari block : इस वितरण केंद्र के खुल जाने से उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन लेने, बिल संबंधी, विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण एवं अन्य विद्युत संबंधी कार्यों के लिए नगरी एवं सिहावा वितरण केंद्र में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

धमतरी संभाग के कार्यपालन अभियंता विकेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की वर्तमान सांकरा वितरण केंद्र का निर्माण नगरी एवं सिहावा वितरण केंद्र के 41 गांवों को मिला कर किया गया है, जो पूर्व में नगरी एवं सिहावा वितरण केंद्र ने शामिल थे, जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए नगरी एवं सिहावा जाना पड़ता था । वितरण केंद्र कार्यालय आरंभ हो जाने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं का कीमती समय एवं धन की बचत होगी ।

नवीन सांकरा विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत ग्राम फरसिया, निराबेड़ा, खुदूरपानी, भैसामुड़ा, मटियाबाहरा, भोथली, रानीगांव, उमरगांव, पोडीडीह,मल्हारी, नवागांव, खमरिया, अंजनीपारा, बोडरा, हिंछापुर, मोदे, पंडरीपानी, गीतकारमुडा, छिंदीटोला, गेंदाभरी, ठेनहीं, बेलरबाहरा,तुमड़ीबहार, दौड़, अर्जुनी, गैताभरी, खादगढ़, मेचका, अरसीकन्हार, मसानडबरा, कसलोर, बासीन, घोरागांव, गहनासियार, भीरागांव मौहाबाहरा, एवं सारंगपुरी के लगभग 6600 उपभोक्ता सीधे लाभान्वित होंगे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शशि ध्रुव, सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीना बंजारे, सभापति जिला पंचायत धमतरी, श्रीमती सुलोचना साहू, सभापति महिला बाल विकास जनपद पंचायत नगरी, एलएल ध्रुव, सदस्य पीसीसी, भूषण साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, रूद्र प्रताप नाग, विधायक प्रतिनिधि, राजेंद्र सोनी पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, कमलेश मिश्रा, प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी, महेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित हुए ।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU