Nagar Panchayat Bhanupratappur : नगर कि गंदा कचरा फेकने से नाराज ग्रामीण एसडीएम से मिले

Nagar Panchayat Bhanupratappur :

Nagar Panchayat Bhanupratappur :  समस्या के निदान नही होने पर एक सप्ताह के अंदर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

Nagar Panchayat Bhanupratappur :  भानुप्रतापपुर। नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के द्वारा नगर के कचरा को ग्राम रानवाही में फेंके जा रहे है। जिसकी रोकथाम के लिए रानवाही के भारी संख्या में शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुचकर एसडीएम आस्था राजपूत को ज्ञापन सौपा है। यदि एक सप्ताह के अंदर समस्या का निदान नही किये जाने पर समस्त ग्रामवासी द्वारा उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

बता दे कि कुल्हाडकट्टा के आश्रित ग्राम रानवाही में नगर पंचायत भानुप्रतापपुर द्वारा भानुप्रतापपुर का सूखा-गीला कचरा ग्राम रानवाही क्षेत्र में लम्बे समय से फेंका जा रहा है उक्त कचरा ग्राम रानवाही के बीच से ले जाकर फेंका जाता है। जिससे रानवाही क्षेत्र में अत्याधिक गंदगी एवं बदबू फैल रही है इस संबंध में ग्रामवासियों द्वारा पूर्व में 26/09/2022 को श्रीमान जिलाधीश महोदय को जन चौपाल में शिकायत प्रस्तुत कर चुके है लेकिन उक्त आवेदन पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

Related News

 

ग्राम पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रानवाही क्षेत्र में नगर पंचायत भानुप्रतापपुर द्वारा भानुप्रतापपुर का कचरा फेंके जाने हेतु.ग्राम पंचायत कुल्हाडकट्टा से कोई अनुमति भी नहीं ली गई है। लगातार कचरा फेंके जाने से मवेशियों के
मरने, क्षेत्र में पॉलिथीन फैलने तथा कचरा खाने अक्सर भालू आ जाते हैं जो ग्राम में घुसते हैं जिससे क्षेत्रवासियों को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है।

 Bhatapara Latest News : सिमट गई सड़कें, गलियां हुई संकरी

Nagar Panchayat Bhanupratappur : इस अवसर पर ग्रामवासी सूरज लाल नाग, दिलीप पटेल, गिरधारी, राकेश ,सोमनाथ, सुनील ,सुशील साहू, गोवर्धन, कालेश्वर पटेल, राजूराम ,श्रवण गावडे, देवलाल पटेल, रतीराम, मंगल, राम ,बिंदेश्वरी ,रामबई, कृष्ण गोपाल, ललित पटेल, लक्ष्मी पटेल, नरेंद्र, यशोदा, कविता, जमुना ,सुखवाती, कस्तूरबा, चैती, अरुण,रामकुमार गंगा, राजूका,हरिना सहित भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Related News