बीजापुर जिले के ग्राम नैमेड स्थित एक कन्या आवासीय विद्यालय में एक नौवीं कक्षा की छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका का नाम पिंकी कुरसम बताया जा रहा है।घटना की जानकारी तब सामने आई जब रात्रिभोज के समय सभी छात्राएं मेस में पहुंची, लेकिन पिंकी नजर नहीं आई। उसे ढूंढते हुए सहपाठियों ने कपड़े सुखाने वाले कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली।

मामले की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने उसे जिला अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से आक्रोशित परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें शव देखने तक नहीं दिया जा रहा है। उनका आरोप है कि प्रशासन सच्चाई छुपा रहा है और यह मामला सामान्य आत्महत्या नहीं हो सकता। उन्होंने मांग की कि उनकी बेटी की मौत की स्पष्ट जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया ने बताया कि एसडीएम स्तर पर जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
वहीं, नैमेड थाना प्रभारी हरिनाथ रावत ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतका की सहेलियों और स्कूल स्टाफ से पूछताछ जारी है। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।