Muzaffarnagar Lok Sabha केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफिले पर हमला

Muzaffarnagar Lok Sabha

Muzaffarnagar Lok Sabha चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला, 10 गाडिय़ां तोड़ी, कई कार्यकर्ता घायल

Muzaffarnagar Lok Sabha मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफिले पर शनिवार रात हमला किया गया और गाडिय़ों मेें तोडफ़ोड़ की गई। हमले में भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। मंत्री संजीव बालियान खतौली थाना क्षेत्र के गांव मढरीमपुर में चुनावी जनसभा के लिए प्रधानपति राकेश सिंह के आवास पर पहुंचे थे।

मुजफ्फरनगर के भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने बताया कि गांव मढरीमपुर के प्रधानपति राकेश सिंह के आवास पर जनसभा चल रही थी। इसी दौरान बड़ी संख्या में अज्ञात लोग वहां पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। उनसे वहां से जाने को कहा गया, तो उन्होंनेे गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। साथ ही बाहर खड़ी काफिले की गाडिय़ों पर पथराव कर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।

Muzaffarnagar Lok Sabha इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता नितिन सोम, छोटू सोम, अभिषेक और भीम सिंह चौहान घायल हो गए। उन्हें मेरठ हायर सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने काफिले पर पथराव किया। इससे काफिले में शामिल 8 से 10 गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं।

Lok Sabha Elections बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट, सनी देओल का पत्ता कटा

शहर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि खतौली थाना पुलिस को गांव मढक़रीमपुर में कुछ अज्ञात युवकों द्वारा पथराव की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एएसपी ने बताया कि मामले मेंं केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU