सुन्नी मुस्लिम जमात के मुतवल्ली चुनाव… 3 प्रत्याशी मैदान में… 9 नवम्बर को होगा फैसला


इस संबंध में मुस्लिम जमात के चुनाव समिति के सदस्य मजहर उल्ला खान द्वारा जारी चुनाव शेड्यूल की जानकारी देते हुवे बताया गया कि सरायपाली सुन्नी मुस्लिम जमात मुतवल्ली (अध्यक्ष) का चुनाव विगत माह पहले छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड की मार्गदर्शिका 2022 का पालन ना करने के कारण निरस्त कर दिया गया था। पुनः समाज ने एक नयी चुनाव समिति बनायी है, चुनाव समिति के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार यह चुनाव छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड के मार्गदर्शिका 2022 अनुसार 9 नवंबर दिन रविवार को मस्जिद की पार्किंग में सुबह 9 बजे लेकर शाम 5 बजे तक संपन्न कराया जायेगा।

चुनाव समिति मुस्लिम जमात सरायपाली ने बताया की चुनाव की हर कार्यवाही की सुचना छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ़ बोर्ड को दी जा रही है एवं जिला प्रशासन और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली को दे दी गई है। सरायपाली समाज में भी चुनाव को ले कर काफी उत्साह का माहौल है। सभी नामांकन लेने वालो को नामांकन पत्र के साथ चुनाव मार्गदर्शिका 2022 दिया गया है। नामांकन पत्र लेने वालो में 12 लोगो ने अपना नाम दर्ज कराया। मुस्लिम जमात सरायपाली मुतवल्ली चुनाव हेतु दिनांक 21/10/2025 से 24/10/2025 तक लिए गए नामांकन फॉर्म इन 12 लोगों ने


1-तबारक हुसैन (शिक्षक) , 2-मोहम्मद जमील गुड्डा शाह , 3-हाजी अब्दुल नईम लखानी 4-नूर मोहम्मद , 5- मोहम्मद अनीश साहिब , 6- मोहम्मद शकील , 7-शेख इलयास , 8-तलत अजीज़ , 9-रफीक उल्ला खान , 10-शेख नक़ीब , 11-आबिद हुसैन तथा 12-राजीव मोहम्मद द्वारा नामांकन फार्म लिया गया था । किंतु 4 ही प्रत्याशियों द्वारा नामंकन किया गया शेष 8 नामांकन पत्र खरीदने वालों ने नामांकन फार्म जमा नही कराया था ।


नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27/10/2025 तक थी एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि 29/10/2025 थी। नामंकन फार्म जमा करने वालो में 1-अब्दुल नईम लखानी पिता अब्दुल अजीज, 2- मोहम्मद अनीस साहिब पिता मोहम्मद युसूफ साहिब, 3 मोहम्मद जमील पिता मोहम्मद अमीर तथा 4 आबिद हुसैन पिता अहमद हुसैन ने अपना फार्म जमा किया जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के मार्गदर्शिका 2022 का पालन करते हुए अब्दुल नईम तखानी, मोहम्मद अनीस साहिब मोहम्मद जमील पात्र पाए गए एवं आबिद हुसैन का फार्म निरस्त हो जाने के कारण अब 3 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा । उक्त चुनाव मस्जिद परिसर के पीछे बने पार्किंग स्थल पर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *