Muslim Society Balod : ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज के द्वारा बालोद शहर मे निकाली गयी जुलूस, शान से रैली मे युवाओं ने लहराया तिरंगा

Muslim Society Balod

Muslim Society Balod : ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज के द्वारा बालोद शहर मे निकाली गयी जुलूस, शान से रैली मे युवाओं ने लहराया तिरंगा

 

 

Related News

Muslim Society Balod :   बालोद-मुस्लिम समाज बालोद के द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया। इसके पुर्व 9.15 मिनट में जामा मस्जिद बालोद में परचम कुसाई की गयी जिसके बाद फातिहा खानी का आयोजन हुआ फिर जुलूस शहर के जामा मस्जिद से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड,सदर रोड,हलधर चौक,मधु चौक ,जय स्तंभ चौक मुख्य मार्ग होते हुए वापस जामा मस्जिद पहुंची इस दौरान जगह जगह फ्रुटी, बिस्किट, चाकलेट,केक सहित पानी का वितरण किया गया शहर के राजनांदगांव मार्ग में मुस्लिम समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाअध्यक्ष मो अकबर तिगाला एवं परिवार की ओर से बच्चों सहित बड़ो के लिए विभिन्न खाद्य सहित पेयजल सामग्री का वितरण किया गया। वही दोपहर 12 बजे से जामा मस्जिद के पास लंगर का आयोजन किया गया जिसके बाद दिन भर विविध आयोजन किए जाएंगे।

Muslim Society Balod : आपको बता दें के इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ईद मिलादुन्नबी के नाम से मनाते हैं वही 10 दिन पूर्व से ही मुस्लिम समाज के लोग अपने घरो सहित शहर के जामा मस्जिद और आसपास के क्षेत्र को लाईट झालर और झंडों से सजाएं लगातार इस दिन की तैयारी करते आ रहे थे।

Breaking News : भारी मात्रा में उड़ीसा राज्य का हंटर बीयर और अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे….. देखे VIDEO

Muslim Society Balod : इस दौरान इंतेजामिया कमेटी जामा मस्जिद बालोद के सदर शाहिद अहमद खान,पुर्व सदर सलीम तिगाला, ज़ाहिद अहमद खान,अबरार सिद्दीकी,मो.अकबर तिगाला, शाकिर खान,शेख शाहिद, असरार अहमद,अब्बास अली,नासिर खान, शाहनवाज खान, इमरान खान,सुभान खाद फरीद खान सहित मुस्लिम समाज के लोग विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Related News