(Muslim Brotherhood) दो दिवसीय जिला स्तरीय मुस्लिम समाज सम्मेलन का समापन

(Muslim Brotherhood)

(Muslim Brotherhood)  मुस्लिम समाज ने शासन प्रशासन व मीडिया का आभार जताया

 

(Muslim Brotherhood)  राजनांदगांव। रविवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय मुस्लिम समाज सम्मेलन संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से विवाह योग्य युवक युवती का बायोडाटा संग्रहण, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, और रोजगार से जोड़ने की पहल की गई। इस आयोजन में समाज के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और कमेटी के सभी सदस्यों, वालंटियर का भरपूर सहयोग रहा।

(Muslim Brotherhood)  वहीं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रसाशन, नगर निगम,विधुत विभाग, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, महिला बाल विकास, और ख़ास कर DIC व्यापार उद्योग विभाग, उधोग विभाग ने अपना भरपूर सहयोग दिया जिससे युवाओं को स्व-उधम की स्थापना कर आर्थिक दृष्टि से स्वालंम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए mmysy मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना pmegp पी एम एफ एम ई योजना, सूक्ष्म फूड प्रोसेसिंग यूनिट हेतुउद्योग लगाने हेतु टर्म लोन पर 35% की सब्सिडी।

(Muslim Brotherhood)  सरलीकरणके साथ डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन वाणिज्य एवं उद्योग विभाग सीएसआईडी द्वारा निशुल्क फॉर्म भरी गई, उधोग विभाग ने लघु उधोग,स्वरोजगार सरकार की व्यवसाय सबंधित सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। समाज के पूरी टीम के सहयोग से सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले गणमान्य जनों का मुस्लिम समाज तहेदिल से हार्दिक आभार व्यक्त करती है। उक्त जानकारी समाज के सैय्यद अफ़ज़ल अली ने दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU