शहडोल। जिले के सीधी थाना क्षेत्र के सिंचौरा गांव में एक अधेड़ महिला की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। महिला अपने कमरे में सो रही थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। सुबह जब बेटा कमरे में पहुंचा, तो मां को खून से लथपथ हालत में मृत पाया। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार मृतका के पति का पहले ही निधन हो चुका था और वह अपने बेटे के साथ रहती थी। घटना वाली रात बेटा खेत में धान कटाई और मिंजाई का काम करने गया था। देर रात घर लौटने के बाद वह अपने कमरे में सो गया। सुबह मां के कमरे में पहुंचने पर उसे यह भयावह दृश्य दिखाई दिया। महिला की गर्दन पर गहरा घाव मिला, जिससे हत्या की पुष्टि हुई है।
सूचना मिलते ही सीधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चूंकि यह ब्लाइंड मर्डर का मामला है, इसलिए पुलिस कई कोणों से जांच कर रही है। घटना के वक्त घर में सिर्फ मां-बेटा ही मौजूद थे, ऐसे में पुलिस बेटे से भी विस्तृत पूछताछ कर रही है। गांव में यह चर्चा भी है कि किसी व्यक्तिगत विवाद या अवैध संबंध के चलते वारदात को अंजाम दिया गया हो सकता है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।