तखतपुर। बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ग्राम चोरभट्टीखुर्द में बीती रात पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मनबोध यादव की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। उनके सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, मनबोध यादव बुधवार रात करीब 8 बजे किसी निजी कार्य से घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के मुर्गी फार्म के पास उनका खून से लथपथ शव देखा, जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और अज्ञात हमलावरों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, रात में मनबोध यादव जिस व्यक्ति के साथ शराब पी रहे थे, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।