Murder in Balodabazar : बलौदाबाजार में हत्या मामले में पांच लोग गिरफ्तार
Murder in Balodabazar : बलौदाबाजार ! छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद में चार लोगों की हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जिसमें तीन पुरुष, एक महिला और एक नाबालिग शामिल हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बीते शाम को कसडोल के ग्राम छरछेद में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की गई थी, इसमें एक पुरुष, दो महिला तथा एक मासूम बच्चा शामिल था।
उन्होंने बताया कि गांव के ही पांच लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया थी, जिनमें तीन पुरुष, एक महिला और एक नाबालिग किशोरी शामिल है। हत्या का कारण जादूटोना का शक है। पुलिस के मुताबिक,एक आरोपी की लड़की की तबीयत खराब थी।
Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ की राजधानी के नाले में मिला बंदूक की गोलियां का जखीरा…पढ़े पूरी खबर
Murder in Balodabazar : इलाज भी चल रहा था, लेकिन ठीक नहीं हो रही थी, जिससे उनके मन में आया कि इसके पीछे इस परिवार का हाथ है। इसे लेकर इन लोगों ने हत्या कर दी।