नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल ने विदाई समारोह पर सभी पार्षदों का प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया सम्मान…

सक्ती:  जनवरी नगर पालिका के पाँच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर नगर पालिका सभागृह में सभी पार्षदों अध्यक्षों की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमाजयसवाल ने अपने उद्बोधन के साथ विदाई समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल एवं सभी पार्षदों ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल को साझा करते हुए कहा शक्ति नगर पालिका में चहमुखीं विकास हुआ है और हम सभी मिलकर एक साथ नगर का विकास हुआ है नगर पलिका सभागार में पार्षदों के विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ।इसमें सभी पार्षदों ने पांच साल की यादें साझा की और पार्षदो ने अपने अपने कार्यकाल को याद करते हुए विदाई समारोह के दौरान पार्षदों ने कहा हम सभी अपने-अपने वार्डों में अच्छा कार्य किए हैं

जिससे हम पुन: इस बार भी जीत हासिल होगी और फिर से नगर पालिका में चुनकर आएंगे। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल के पति ने कहा मेरी पत्नी अध्यक्ष बनी थी तो हम एक सपना लेकर चल रहे थे कि नगर को स्वच्छ कचरा मुक्त सड़क नाली पानी का सपना लेकर चले थे और सभी पार्षदों के सहयोग से नगर में पूरा विकास हुआ और जिस प्रकार से आप सभी पार्षदों का अध्यक्ष के प्रति सहयोग रहा वह सराहनीय है श्रीमती सुषमा जायसवाल ने कहा सभी पार्षदों का मुझे पुरा सहयोग मीला और आप सभी ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभायी है । पक्ष-विपक्ष पार्षद एकजुट रहे।उन्होंने कहा कि आज का दिन नई शुरुआत का भी दिन है। अगली पारी की तैयारी का दिन है,सुषमा ने कहा पक्ष विपक्ष ने जनता के काम पर ध्यान दिया।

सभी पार्षदों ने अपने वार्डो पर ध्यान दिया और वहां पर विकास के काम कराने की पहल की।सभी पार्षदों ने कहा हम हंसी खुशी होकर विदा जरूर हुए हैं लेकिन हम फिर आ परिषद में चुनकर पहुचेगें विदाई समारोह कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल गिरधर जायसवाल, पार्षद श्रीमती चांदनी सहिस राम सजीवन देवांगन ईश्वर लोधी निशा महबूब रजनी संजय अग्रवाल गजेंद्र यादव पिंटू सुकून लव सोनी घनश्याम जायसवाल विजय लखन देवांगन गजाधर यादव रिकी सेवक रीना नरेश गेवाडीन धनंजय नामदेव सरला निराला सहित नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी ने सभी पार्षद अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जयसवाल ने सभी पार्षदों को प्रतीक चिन्ह बैठकर सभी का अभिनंदन किया।।

Related News

Related News