Municipality Dipka : नगर पालिका दीपका में टेंडर की सौदेबाजी,शासन से शिकायत

Municipality Dipka :

राजेश साहू

Municipality Dipka :  नगर पालिका दीपका में टेंडर की सौदेबाजी,शासन से शिकायत

 

 

 

Municipality Dipka :  दीपका  !   कार्यालय न०पा०प० दीपका द्वारा निविदा क्रमांक / 1592/ पेयजल / न.पा.प./2024 दीपका दिनांक 08.07.2024 द्वारा द्वितीय निविदा आमंत्रण सूचना जारी किया गया। जिसमें मेरे मित्र के फर्म एस.एस. एण्ड कम्पनी द्वारा उक्त निविदा में भाग लेने हेतु दिनांक 24.07.2024 को मेरे द्वारा आवेदन लेकर लोक निर्माण शाखा में मोहम्मद अनिस मेमन सहायक राजस्व निरीक्षक को आवेदन प्रस्तुत किया गया !

 

Municipality Dipka :  अनिस मेमन द्वारा सी.एम.ओ. की गैर-मौजूदगी में आवेदन लेने से इंकार किया गया, तदउपरांत बोला गया कि श्री हेमंत कुमार देवांगन सहायक वर्ग-03 के द्वारा आवदेन पत्र स्वीकार कर निविदा प्रपत्र की रसीद काटी जावेगी। किंतु देवांगन द्वारा पुनः  अनिस मेमन के पास भेज दिया गया। इसी तरिके से मुझे 30 मिनट से उपर किसी इसके पास कभी उसके पास जाने के लिए कहते हुए, निविदा प्रपत्र हेतु आवेदन लेने से इंकार किया जा रहा था।

 

सी.एम.ओ. से दूरभाष में बात होने उपरांत आवेदन  अनिस मेमन द्वारा पेयजल शाखा के फाईल में रखवा दिया गया। जब मेरे द्वारा निर्माण शाखा से निविदा प्रपत्र की मांग की गई तो पता चला की मेरे आवेदन को मार्क नहीं किया गया व निविदा प्रपत्र की रसीद नहीं काटी गई है। मैं यह भी ज्ञात करवाना चाहता हूँ कि निविदा प्रपत्र प्राप्त करने के अंतिम समय तक मेरे फर्म के अलावा किसी अन्य फर्म में निविदा प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया था परन्तु किसी व्यक्ति विशेष को वित्तीय लाभ पहुंचाने के लिए पूर्व दिनांक पर मार्क करते हुए श्री हेमंत कुमार देवांगन द्वारा निविदा प्रपत्र की रसीद काटे जाने की बात कहीं गई।

 

 Municipality Dipka :अतः आपसे निवेदन है कि कार्यालय नगर पालिका परिषद् दीपका में उक्त निविदा कार्य में जिस-जिस फर्म का आवेदन लिया गया है। उनकी नगर पालिका में मौजूदगी का सी.सी.टी.वी. से जांच करवाने का कष्ट करेंगे।

 

महोदय आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि कार्यालय नगर पालिका परिषद् दीपका के प्रत्येक निविदा कार्य में व्यक्ति विशेष को ही ध्यान में रखकर सी.एम.ओ. एवं निर्माण शाखा द्वारा अपनी आकांक्षाओं (हिस्सेदारी) की पूर्ति करने वाले फर्म को ही कार्य दिया जा रहा है एवं निर्धारित दर से अतिरिक्त दर पर कार्य दिया जा रहा है।

 

Public problem resolution camp : सरायपाली नगरपालिका में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन शुरू

अतः आपसे निवेदन है कि उक्त संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त निविदा को निरस्त करने का कष्ट करें !