गुजरात से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी लेकर लौटे पालिकाध्यक्ष-CMO बोले- ‘अपने शहर को भी बनाएंगे स्वच्छ,स्वस्थ,सुंदर’

गुजरात मे आयोजित कार्यशाला में भाग लेकर वापस आये नपाध्यक्ष श्रीमती सरस्वती पटेल व सीएमओ दिनेश यादव ने जानकारी देते हुवे बताया

कि यह अध्ययन भ्रमण दिनांक 28 अगस्त से 30 अगस्त तक 3 दिवसीय आयोजन आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने गुजरात राज्य के विभिन्न शहरों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, अपशिष्ट जल उपचार एवं ठोस कचरे से ऊर्जा उत्पादन जैसी नवीन तकनीकों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

गुजरात में स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय कार्यों ने पूरे देश के लिए एक उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किया है।

इन सभी का हमारे द्वारा सूक्ष्म निरीक्षण किया गया । कार्यशाला से प्राप्त अनुभवों का लाभ नगरवासियो को भी मिल सके इसके लिए परीक्षण किए जाने के बाद कार्य योजना बनाई जाएंगी ।

कार्यक्रम में सहभागिता पर अपने अनुभव साझा करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती चन्द्रकुमार (मिलो) पटेल ने कहा

कि गुजरात में अपनाई गई तकनीकें एवं व्यवस्थाएं हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस अनुभव से सरायपाली नगर भी

स्वच्छता की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति करेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश यादव ने बताया कि प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग कर सरायपाली को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ नगर बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद ने छत्तीसगढ़ शासन एवं राज्य शहरी विकास प्राधिकरण का आभार प्रकट किया

और आश्वासन दिया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम सरायपाली जैसे नगरों को नये आयाम प्रदान करेंगे। राज्य की सभी नगरनिकायो को भी इसका लाभ मिलेगा ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *