
रायपुर नगर पालिक निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए जोन क्रमांक 6 क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेश और जोन-6 कमिश्नर हितेन्द्र यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 के अंतर्गत गोकुल नगर और सिमरन सिटी फेज-5 के पास बिना अनुमति हो रहे निर्माण को हटाया गया। यह अभियान कार्यपालन अभियंता दिनेश सिंहा, सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता नगर निवेश अंकुर अग्रवाल और सागर ठाकुर सहित जोन-6 की नगर निवेश टीम एवं मुख्यालय की उड़नदस्ता टीम की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्रवाई के दौरान करीब 20 मकानों को तोड़ा गया, जो प्लिंथ, लिंटल और स्लैब लेवल तक बनाए जा चुके थे और जिनमें निर्माण कार्य लगातार जारी था।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर में बिना अनुमति किए जा रहे निर्माण पर आगे भी नियमित जांच और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
