Mumbai Stock Exchange चीन की मजबूत आर्थिक आंकड़ों से बाजार ने लगाई जोरदार छलांग

Mumbai Stock Exchange

Mumbai Stock Exchange चीन के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से बाजार में तेजी

Mumbai Stock Exchange  मुंबई !   चीन के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों के स्थानीय स्तर पर धातु, ऑटो, कमोडिटीज, हेल्थकेयर और कैपिटल गुड्स समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार मजबूत रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 104.99 अंक की तेजी लेकर 72,748.42 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 32.35 अंक की बढ़त के साथ 22,055.70 अंक पर रहा। इस दौरान दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली कंपनियों में लिवाली तो हुई लेकिन छोटी कंपनियां बिकवाली का शिकार हुईं। इससे बीएसई का मिडकैप 0.04 प्रतिशत बढ़कर 38,264.26 अंक पर पहुंचा जबकि स्मालकैप 0.07 प्रतिशत टूटकर 41,982.16 अंक रह गया।

Mumbai Stock Exchange  इस दौरान बीएसई में कुल 4056 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2008 में लिवाली जबकि 1932 में बिकवाली हुई वहीं 116 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 21 कंपनियों में तेजी जबकि 29 में गिरावट रही।

विश्लेषकों के अनुसार, चीन के औद्योगिक उत्पादन में जनवरी और फरवरी में सात प्रतिशत वार्षिक का इजाफा हुआ। साथ ही खुदरा बिक्री में भी 5.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि इस वर्ष रियल स्टेट का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। संपत्ति में निवेश नौ प्रतिशत तक गिर गया, जो नीतिगत स्तर पर एक बार फिर से समर्थन की मांग की ओर इशारा करता है।

मजबूत आर्थिक आंकड़ों ने चीन में मांग में बढ़ोतरी होने की उम्मीद बढ़ायी है। इससे विदेशी बाजारों में तेजी रही। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.12, जर्मनी का डैक्स 0.43, जापान का निक्केई 2.67, हांगकांग का हैंगसेंग 0.10 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.99 प्रतिशत उछल गया।

Mumbai Stock Exchange  इस घरेलू बाजार की धारणा भी मज़बूत हुई, जिससे बीएसई के 14 समूहों में लिवाली देखी गई। इस दौरान कमोडिटीज 0.91, सीडी 0.47, ऊर्जा 0.57, हेल्थकेयर 0.88, इंडस्ट्रियल्स 0.31, दूरसंचार 0.28, यूटिलिटीज 0.05, ऑटो 1.08, बैंकिंग 0.04, कैपिटल गुड्स 0.66, धातु 2.88, तेल एवं गैस 0.24, पावर 0.15 और रियल्टी समूह के शेयर 0.58 प्रतिशत चढ़ गए।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 56 अंक उतरकर 72,587.30 अंक पर खुला और बिकवाली होने से दोपहर से पहले 72,314.16 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, लिवाली के बल पर कारोबार के अंतिम चरण में यह 72,985.89 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 72,643.43 अंक के मुक़ाबले 0.14 प्रतिशत की बढ़त लेकर 72,748.42 अंक हो गया।

इसी तरह निफ्टी 33 अंक फिसलकर 21,990.10 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 21,916.55 अंक के निचले जबकि 22,123.70 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,023.35 अंक की तुलना में 0.15 प्रतिशत उठकर 22,055.70 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की तेजी में रही कंपनियों में टाटा स्टील 5.69, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.05, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.98, टाटा मोटर्स 2.75, सन फार्मा 1.47, रिलायंस 1.45, एक्सिस बैंक 1.24, मारुति 1.23, एलटी 0.82, बजाज फिनसर्व 0.43, भारती एयरटेल 0.38, एनटीपीसी 0.36, आईसीआईआई बैंक 0.32 और इंडसइंड बैंक 0.03 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, इंफ़ोसिस 1.99, टीसीएस 1.72, टाइटन 1.43, विप्रो 1.25, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.20, नेस्ले इंडिया 0.92, एशियन पेंट 0.63, टेक महिंद्रा 0.63, आईटीसी 0.51, एचडीएफसी बैंक 0.41, एचसीएल टेक 0.34, अल्ट्रासिमको 0.31, पावरग्रिड 0.24, कोटक बैंक 0.21, बजाज फाइनेंस 0.19 और एसबीआई के शेयर 0.19 प्रतिशत नुकसान में रहे।

 

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 56 अंक उतरकर 72,587.30 अंक पर खुला और बिकवाली होने से दोपहर से पहले 72,314.16 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, लिवाली के बल पर कारोबार के अंतिम चरण में यह 72,985.89 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 72,643.43 अंक के मुक़ाबले 0.14 प्रतिशत की बढ़त लेकर 72,748.42 अंक हो गया।


इसी तरह निफ्टी 33 अंक फिसलकर 21,990.10 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 21,916.55 अंक के निचले जबकि 22,123.70 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,023.35 अंक की तुलना में 0.15 प्रतिशत उठकर 22,055.70 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की तेजी में रही कंपनियों में टाटा स्टील 5.69, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.05, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.98, टाटा मोटर्स 2.75, सन फार्मा 1.47, रिलायंस 1.45, एक्सिस बैंक 1.24, मारुति 1.23, एलटी 0.82, बजाज फिनसर्व 0.43, भारती एयरटेल 0.38, एनटीपीसी 0.36, आईसीआईआई बैंक 0.32 और इंडसइंड बैंक 0.03 प्रतिशत शामिल रही।

Election Commission चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाया


वहीं, इंफ़ोसिस 1.99, टीसीएस 1.72, टाइटन 1.43, विप्रो 1.25, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.20, नेस्ले इंडिया 0.92, एशियन पेंट 0.63, टेक महिंद्रा 0.63, आईटीसी 0.51, एचडीएफसी बैंक 0.41, एचसीएल टेक 0.34, अल्ट्रासिमको 0.31, पावरग्रिड 0.24, कोटक बैंक 0.21, बजाज फाइनेंस 0.19 और एसबीआई के शेयर 0.19 प्रतिशत नुकसान में रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU