Election Commission चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाया

Election Commission

Election Commission चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाया

Election Commission कोलकाता !   चुनाव आयोग (ईसीआई) ने पश्चिम बंगाल में आदर्श आचार संहिता लागू होने के लगभग 48 घंटे बाद सोमवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार को पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया।

यहां जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि आयोग महज तीन महीने पहले नियुक्त किये गये डीजीपी की जगह लेने के लिए राज्य सरकार से सोमवार शाम पांच बजे तक तीन अधिकारियों के नाम मांगे हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य के जिलों में ऐसे और भी पक्षपातपूर्ण पुलिस अधिकारियों को हटाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि वह पहले ही ईसीआई की पूर्ण पीठ को डीजीपी के बारे बता चुके हैं।

Jammu and Kashmir breaking जबरवान पहाड़ियों में भीषण आग

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने डीजीपी की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का अनुभव किया है। आयोग ने कहा कि श्री कुमार किसी भी तरह से चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU