Multan Cricket Stadium अबरार के वार से इंग्लैंड की पहली पारी 281 पर सिमटी

Multan Cricket Stadium

Multan Cricket Stadium अबरार के वार से इंग्लैंड की पहली पारी 281 पर सिमटी

Multan Cricket Stadium मुल्तान ! अबरार अहमद की पदार्पण टेस्ट में घातक फिरकी (114 पर सात विकेट) की बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां इंग्लैंड की पहली पारी को 281 रनों पर समेट दिया।

Multan Cricket Stadium मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 107 रन बना लिये थे। कप्तान बाबर आजम 61 रन और सउद शकील 32 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे।

पदार्पण टेस्ट में एक पारी में सात विकेट चटकाने का कारनामा करने वाले अबरार पाकिस्तान के तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। इससे पहले 1969 में कराची टेस्ट में मोहम्मर नजीर न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 रन देकर सात विकेट चटकाये थे जबकि 1996 में रावलपिंडी में मोहम्मद जाहिद ने कीवी टीम के खिलाफ इतने ही विकेट 66 रन देकर हासिल किये थे।

Multan Cricket Stadium कप्तान बाबर आजम ने 24 साल के युवा गेंदबाज की बेहतरीन फार्म को भांपते हुये उन्हे सबसे ज्यादा मौका दिया और यही कारण है कि इंग्लैंड की पूरी पारी को समेटने में पाक गेंदबाजों ने 51.4 ओवर खर्च किये जिनमें अकेले अबरार ने 22 ओवर गेंदबाजी की।

इंग्लैंड की ओर से बेन डकट (63) और ओली पोप (60) की अर्धशतकीय पारियां आकर्षण का केन्द्र रहीं जबकि कप्तान बेन स्टोक्स (30),बिल जैक्स (31) और मार्क्स वुड (36 नाबाद) ने अपनी टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्तर पर ले जाने में महती भूमिका अदा की।

Multan Cricket Stadium मेहमान गेंदबाजों ने पाक की सलामी जोड़ी को महज 51 रन पर पवेलियन पहुंचा कर अपनी टीम की वापसी की भरपूर कोशिश की मगर बाद में क्रीज पर आये अनुभवी बाबर और शकील ने आज का दिन और किसी नुकसान के गुजार दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU