रायपुर। राजधानी रायपुर में 23, 24 और 25 दिसंबर को होने वाले सांसद खेल महोत्सव के मेगा फाइनल और समापन समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। शनिवार को सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने उच्चस्तरीय बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में खिलाड़ियों की सुविधाओं, सुरक्षा और आपसी समन्वय पर विशेष जोर दिया गया।

सांसद खेल महोत्सव की बढ़ती पहचान का प्रमाण केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया का वह पत्र भी है, जिसमें उन्होंने आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। इसे खेल विकास के प्रति बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों की सराहना के रूप में देखा जा रहा है।
सांसद अग्रवाल ने बताया कि 23 और 24 दिसंबर को सुभाष स्टेडियम, स्प्रे स्कूल, जे.एन. पाण्डेय स्कूल और अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल में मेगा फाइनल मुकाबले होंगे। इनमें करीब 5,000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। रायपुर लोकसभा क्षेत्र की 9 विधानसभाओं से चयनित खिलाड़ी 13 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिनमें कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज, तैराकी सहित पारंपरिक खेल भी शामिल हैं। प्रतियोगिताएं 19 वर्ष से कम और अधिक आयु वर्ग में होंगी।


25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भव्य समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। समारोह में विजेताओं को पुरस्कार और वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि गांव से शहर तक छुपी खेल प्रतिभाओं को मंच देने का अभियान है, जो ‘खेलो इंडिया’ और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को मजबूत कर रहा है।

बैठक में नगर निगम आयुक्त, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी और वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि इस महोत्सव में 13 खेलों के तहत करीब 85,000 खिलाड़ियों ने भाग लेकर जनभागीदारी का नया रिकॉर्ड बनाया है।