MP Crime Breaking : यात्री बनकर बस में चढ़े दो बदमाशों ने की लूट, घटना के दो घंटे के अंदर गिरफ्तार
MP Crime Breaking : छतरपुर ! मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में आज एक बस में यात्री बनकर चढ़े दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को घटना के महज दो घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह राजनगर थाना क्षेत्र के कुटनी डैम के पास एक यात्री बस में यात्री बनकर कट्टा दिखाकर दो बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने एकत्रित साक्ष्य एवं सूचना और संदेह के आधार पर एक मोटर साइकिल के वहां से गुजरने एवं उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर संदेहियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा।
MP Crime Breaking : पकड़े गए आरोपियों के नाम राहुल तिवारी और राजेंद्र पटेल दोनों निवासी अतर्रा थाना राजनगर छतरपुर बताए गए हैं।पूछताछ में दोनों आरोपियों ने लूट की घटना को स्वीकार किया। लूटी गई सामग्री, घटना में प्रयुक्त अवैध देशी कट्टा, एक मोटर साइकिल जब्त की गयी है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।