छत्तीसगढ़ के बाढ़ प्रभावित जिला दंतेवाड़ा के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही राहत सामग्री से भरी एक ट्रेन भी छत्तीसगढ़ रवाना की जाएगी।
एमपी के CM की सहायता पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका आभार जताया.
CM साय ने कहा कि “मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं,
अपितु आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार की तरह हैं।”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा,
“छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा इलाके में बाढ़ के हालात गंभीर हैं। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से 5 करोड़ रुपये सीएम फंड के लिए दिए गए हैं। राहत सामग्री भी ट्रेन से भेजी जा रही है। मध्यप्रदेश पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के साथ खड़ा है। जरूरत पड़ने पर और भी मदद दी जाएगी।”
सहयोग की भावना
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री की भावना है कि किसी भी आपदा या परेशानी के समय सभी राज्य मिलकर सहयोग करें। इसी भावना के तहत पड़ोसी धर्म का निर्वहन किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एमपी के सीएम का आभार जताते हुए कहा कि इस मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं, अपितु आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार की तरह हैं। आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के हमारे प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा