MP Chunnilal Sahu सांसद चुन्नीलाल साहू ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी रायपुर संबलपुर रेल मार्ग निर्माण की मांग

MP Chunnilal Sahu

MP Chunnilal Sahu मुख्यमंत्री के सरायपाली आगमन पर की चर्चा 

 

MP Chunnilal Sahu सरायपाली !   रायपुर से बरगढ़ (संबलपुर ) तक नई रेलवे लाइन निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से क्षेत्र की जनता पिछले कई वर्षों से कर रही है । इस रेलवे निर्माण से महासमुन्द लोकसभा व इससे जुड़े 4 विधानसभा क्षेत्र के लगभग 8 लाख जनता को सीधा फायदा होगा । वही इस रेल लाइन निर्माण से पश्चिम ओड़िसा के भी 4 विधानसभा के व्यापारियों व आम जनता लाभान्वित होगी । इसके निर्माण से आम जनता , रेलवे यात्रियो , मालवाहन , व्यापार , रोजगार को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं नए नए व्यापारिक संस्थानों व उद्योगों के आगमन की भी संभावनाएं बढ़ेगी । समय के साथ साथ आर्थिक बचत व बेहतर जा एक्टिविटी का भी विस्तार होगा ।

उक्त बातें महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू द्वारा आज की जनधारा से चर्चा करते हुवे व्यक्त किया । सांसद चुन्नीलाल साहू द्वारा सरायपाली नई मंडी में महासमुन्द लोकसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के चुनाव प्रचार हेतु आयोजित विशाल आमसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रेल निर्माण के संबंध में चर्चा की गई । व अपने चुनावी भाषण में इस रेल मार्ग के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध भी किया गया ।

Hanuman birth anniversary in Kharsia भगवामय होगा खरसिया नगर 23 अप्रैल को शहनाज अख्तर और कुमार विशु के भजनों में झूमेंगे भक्त

MP Chunnilal Sahu  सांसद चुन्नीलाल साहू ने बताया कि इस नई रेल लाईन निर्माण का समर्थन वर्तमान भाजपा प्रत्याशी  रूपकुमारी चौधरी द्वारा भी किया गया है । केंद्र में सरकार बनते ही इस दिशा में और जोरदार तरीके से कार्य किया जायेगा ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके । हालांकि इस हेतु रायपुर बरगढ़ रेललाईन निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली द्वारा विगति 4 वर्षो से काफी सफलता पूर्वक प्रयास किया गया है । समिति के सदस्यों द्वारा उनके नेतृत्व में दिल्ली जाकर रेलमंत्री  अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मांग की गई थी ।

सर्वे के आदेश के बाद लगभग 80 प्रतिशत सर्वे कार्य व रिपोर्ट तैयार हो गई है ।चुनाव बाद इस पर और प्रयास किया जायेगा । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सैद्धान्तिक सहमति दी है । जल्द ही उस संबंध में हम सभी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा की जायेगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU