Hanuman birth anniversary in Kharsia भगवामय होगा खरसिया नगर 23 अप्रैल को शहनाज अख्तर और कुमार विशु के भजनों में झूमेंगे भक्त

Hanuman birth anniversary in Kharsia

Hanuman birth anniversary in Kharsia निशान यात्रा , जन्म उत्सव , 21000 पुष्प से महाअभिषेक होगा

 

Hanuman birth anniversary in Kharsia खरसिया। धर्म की नगरी खरसिया में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बहुत ही उत्साह देखते ही नजर आ रहा है । हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है । विश्व स्तर के भजन स्मार्ट भगवा रंग और पंडा कराए रहो पूजा की गायिका शहनाज अख्तर पहुचेगी खरसिया वही कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा और भला किसी का कर ना सको तो बुरा किसी का मत करना के रचिया गायक कुमार विशु भटनागर पहुंच रहे खरसिया ।

श्री सियाराम सखा मंडल निरंतर अनेकों धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम कराते आ रहा है । सबसे प्राचीन मंदिर श्री हनुमान मंदिर गंज बाजार श्री हनुमान सेवा समिति श्री सियाराम सखा मंडल द्वारा बड़े ही धूम धाम से उत्सव की तैयारी की जा रही है । श्री सियाराम सखा मंडल के युवा सदस्यों ने बताया की 23 अप्रैल को सुबह गंज बाजार से निशान यात्रा निकलेगी दोपहर 12 बजे महा आरती एवं शाम 5 बजे श्रीधाम वृंदावन से पधारे प्रवाचक श्रीमद भागवत युवा मनीषी परम श्रद्धेय आचार्य श्री राजू महाराज जी द्वारा हनुमान रहस्य पर चर्चा की जाएगी साथ ही बाबा का जन्म उत्सव मनाया जाएगा एवं रात्रि 7 बजे से भजनों की अमृत वर्षा होगी ।

उक्त सभी कार्यक्रम गंज बाजार में होंगे ।सियाराम सखा मंडल हनुमान सेवा समिति के प्रमुख मनोज गोयल ने बताया की सियाराम सखा मंडल हनुमान सेवा समिति के सभी युवा साथी जी जान से इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हुए है ।

लाइटिंग एवं फूलों से मंदिर प्रांगण को सजाया जाएगा । वही अखंड ज्योत , रामायण पाठ , फूलों की होली , मनोकामना अर्जी , बाबा का दरबार आकर्षक सजाया जाएगा । भजन में सबसे पहले गायक विनय अग्रवाल रायपुर उसके बाद श्री विशु भटनागर दिल्ली उसके बाद शहनाज अख्तर जबलपुर अपने भजनों से बाबा को रिझाएंगे ।

वही पार्किंग हेतु रेलवे स्टेशन , टाउन हॉल मैदान एवं मोहपाली में गाड़ी पार्किंग हेतु रहेगी । वही निकले महादेव मंदिर एवं दीपक मेडिकल से भक्तो के पैदल आगमन हेतु स्वागत द्वार होगा।

 

Saraipali Latest News तुषार और खिलेश ने किया गोपनाथ विद्यालय को गौरवान्वित

24 अप्रैल को शाम 5 बजे महा अभिषेक एवं पुष्प अर्चना महोत्सव मनाया जाएगा जिसमे 21000 पुष्पों से महाअभिषेक किया जाएगा वृंदावन से आ रहे परम श्रद्धेय आचार्य श्री राजू महाराज जी द्वारा हनुमत रहस्य पर चर्चा करेंगें। सियाराम सखा मंडल के सभी युवा साथियों की जितनी तारीफ की जाए कम है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU