0 7 वर्षीय बालिका की मौत महिला का इलाज जारी विधायक राजेश अग्रवाल ने उच्च स्तरीय इलाज के दिए निर्देश
लखनपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहपटरा मंदिरपारा में तेज बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुआ मिट्टी का दीवार मां और बेटी के ऊपर गिर गया मिट्टी में दबने से।
7 वर्षी बालिका की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई वहीं घायल महिला का उपचार जारी है। सूचना मिलते ही अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे और उच्च स्तरीय इलाज के निर्देश दिए हैं।
मृतिका का नाम रिया राजवाड़े पिता कृपाल राजवाड़े उम्र 7 वर्ष घायल महिला का नाम पार्वती राजवाड़े पति कृपाल राजवाड़े उम्र 35वर्ष बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पार्वती राजवाड़े पति कृपाल राजवाड़े उम्र लगभग 35 वर्ष जो सड़क के दूसरी तरफ मंदिर पारा में अपने मायका राजेश्वर राजवाड़े के घर गई हुई थी।स्कूल जाने के लिए तैयार करने रिया राजवाड़े अपने मां को बुलाने अपने नाना के घर सुबह लगभग 9 बजे गई । दोनों मां बेटी गली से अपने घर वापस आ रहे थे तभी ग्रामीण शंभू राजवाड़े के घर की दीवार बारिश से क्षतिग्रस्त होने से मां बेटी के ऊपर मिट्टी का दीवार गिर गया और मां बेटी दोनों मिट्टी में दब गई। स्थानीय लोगों के द्वारा मां बेटी को मिट्टी केअंदर से निकाला गया और दोनों को उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान का रिया राजवाड़े की रास्ते में ही मौत हो गई वहीं पार्वती राजवाड़े का पैर टूट गया और अंदरूनी चोटे आई है जिसका उपचार अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलते हैं अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिवारजनों से बात करते हुए अधिकारियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद से परिवार जनों और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।