:राजकुमार मल:
भाटापारा: विकासखंड स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन मयूर स्कूल भाटापारा में हुआ जहां भाटापारा के अलग-अलग स्कूलों के कक्षा छठवीं से 12वीं तक के 400 से अधिक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया ।
उक्त आयोजन में शाश्वत लिटिल स्टार इंग्लिश मीडियम स्कूल सिंगारपुर भाटापारा, स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ देवरी स्कूल ,मॉडर्न इंग्लिश मीडियम स्कूल,नगर पालिका बालिका स्कूल,मयूर क्लब भाटापारा, स्वामी आत्मानंद स्कूल,शिवलाल मेहता , लायंस क्लब स्कूल, इग्नाइट गर्ल्स स्कूल भाटापारा एवं विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अन्य स्कूलों से भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l

कराते में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों का जिला स्तर के लिए चयन हुआ चयनित खिलाड़ी 6 अगस्त को होने वाले जिला स्तरीय चयन ट्रायल प्रतियोगिता में भाटापारा विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त प्रतियोगिता विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ
। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विकासखंड के व्यायाम शिक्षकों के साथ साथ जिला कराते संघ महासचिव ऋषभ सिंह चौहान , चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान,सचिव नेमीचंद साहू,
योगेश कुर्रे, भानु देवांगन,प्रवीण मोहले ,मोहन वर्मा , ओम चोरिया,नेहरू निर्मलकर, नीलम ध्रुव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
स्कूल विभाग जिला कराते संघ और चैंपियन मार्शल आर्ट के नेतृत्व में प्रतिस्पर्धा को संपन्न कराने में शाश्वत लिटिल स्टार स्कूल सिंगारपुर, स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ देवरी स्कूल, मयूर शिशु मंदिर स्कूल भाटापारा का विशेष सहयोग रहासफलता के साथ संपन्न हुआ।

उक्त प्रतिस्पर्धा के दौरान विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी योगेश कटारिया क्रीडा शिक्षक तरुण सेन , चंद्रकांत बांगडे ,लोक सिंह दीवान , सुमन सहा उमा प्रसाद राठौर , शाश्वत लिटिल स्टार स्कूल सिंगारपुर से शिव कुमारी साहू मैडम,अजय श्री मैडम, गोदावरी पंसारी मैडम मौजूद रहे।