नई दिल्ली। गुरुवार को देश भर में हवाई यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इंडिगो की 300 से अधिक उड़ानें रद्द होने से हजारों यात्री एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहे। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
ऐसा बताया जा रहा है कि एयरलाइन क्रू रोस्टरिंग के नए कड़े नियमों को समय पर लागू नहीं कर पा रही है। इसी वजह से भारी संख्या में उड़ानें रद करनी पड़ीं। एक दिन पहले इंडिगो ने कहा था कि उसने कम से कम 150 उड़ानें रद्द की हैं और अगले 48 घंटों के लिए शेड्यूल में ‘कैलिब्रेटेड एडजस्टमेंट’ किए हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस बुधवार को घटकर 19.7 फीसदी रह गया, जो एक दिन पहले 35 फीसदी था। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को अकेले दिल्ली से 33, हैदराबाद से 68, मुंबई से 85 और बेंगलुरु से 73 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
बुधवार को भी देश भर में उड़ान रद्दीकरण का सिलसिला जारी रहा। दिल्ली एयरपोर्ट पर 67, बेंगलुरु में 42, हैदराबाद में 40 और मुंबई में 33 उड़ानें रद्द हुईं, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई।
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा है कि अगले 48 घंटों में स्थिति सामान्य कर दी जाएगी और पंक्चुएलिटी बहाल करने के लिए टीमें 24 घंटे काम कर रही हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्थाएं दी जा रही हैं और जरूरत पड़ने पर वे रिफंड भी ले सकते हैं। हालांकि, गुरुवार को फ्लाइट संचालन को लेकर कोई नई जानकारी एयरलाइन की ओर से जारी नहीं की गई।