:रमेश गुप्ता:
दुर्ग : आर्थिक तंगी से परेशान एक ड्रायवर को रकम दोगुना करने
का लालच देकर ठग लिया गया. आरोपियों ने पहले उसे पूजा-पाठ करने
का झांसा दिया और फिर मौका देखकर रकम लेकर फरार हो गए.
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन की और उन्हें धर दबोचा.
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सुख नंदन राठौर ने बताया कि पुलगांव थाना इलाके के राम कुमार जायसवाल पिता फेकु लाल जायसवाल ने 1 लाख रूपए के धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. प्रार्थी ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से परेशान था और उसने इस बात की शिकायत अपने साथी परिचित राजु निवासी जामगांव से बातचीत किया था। राजू ने उसे महाराष्ट्र के छोटू का मो.नं. दिया और बताये कि ये लोग पूजा करके पैसा सौ गुना करते है.

एक सप्ताह के बाद प्रार्थी ने राजू के बताए मोबाइल नंबर पर फोन किया. जिसे मंदा पासवान मारेगांव जिला यवतमाल महाराष्ट्र ने उठाया. उक्त महिला ने बताया उसने बहुत लोगों का पैसा पुजा करके सौ गुना करके दिये है. पूजा करने से पैसा उपर से गिरेगा. पैसा झड़ने लगेगा.
उसने 11 लाख का 11 करोड़ करने का झांसा दिया. जिसके बाद उनका दुर्ग आने और पूजा करने का समय निर्धारित हुआ. प्रार्थी राम कुमार ने इस बात की जानकारी अपने मालिक अनिल को दी तथा उनसे एक लाख रू. मदद के साथ उनके पुलगांव डी मार्ट के सामने स्थित खाली पड़ा ट्रेनिंग सेंटर में पुजा कराने की अनुमति मांगी. जिस पर उसके मालिक ने अनुमति दे दी.
प्रार्थी ने बताया कि तय समय के अनुसार महिला अपने साथियों के साथ दुर्ग पहुंची. पूजा के दौरान आरोपियों ने पहले 1 लाख रूपए ले लिए और पूजा के दौरान पैसा झड़ने की बात कही. इसी बीच आरोपियों ने प्रार्थी से कहा कि सिंदूर लाना भूल गए हैं आप लेकर आओ प्रार्थी जैसी गया सिंदूर लेने आरोपी उसके 1 लाख रूपए लेकर फरार हो गए. प्रार्थी जब सिंदूर लेकर पहुंचा तो वहां पर कोई नही था.

उसे जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस में अपराध दर्ज करवाया मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अमित अदानी ने टीम बनाकर आरोपिायों की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस ने मंदा पासवान, हरदीप, संजय को हिरासत में लिया. आरोपियों से 1 लाख नगद समेत 7 मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े आरोपियों के खिलाफ दूसरे राज्यों में पहले भी मारपीट, डकैती जैसे मामले दर्ज हैं.