You are currently viewing Modi’s birthday भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही मोदी का जन्मदिन : मधुसूदन यादव
Modi's birthday भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही मोदी का जन्मदिन : मधुसूदन यादव

Modi’s birthday भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही मोदी का जन्मदिन : मधुसूदन यादव

Modi’s birthday  भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही मोदी का जन्मदिन : मधुसूदन यादव

Modi’s birthday  राजनांदगांव । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाडा के रूप में मनाया जा रहा‌ है। कार्यक्रम मे आत्मनिर्भर भारत ( वोकल फार लोकल) के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जसमें भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहा सेवा पखवाड़ा में आज बुनकर प्रकोष्ठ एनजीओ प्रकोष्ठ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत जय स्तंभ चौक में एवं रेवाडीह में कार्यक्रम आयोजित हुए।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Modi’s birthday  कार्यक्रम में मुख्य रूप से मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा, राजेंद्र गोलछा, रमेश पटेल, कोमल राजपूत, किशुन यदु, रेखा मेश्राम, सावन वर्मा, आभा तिवारी, तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा, पूर्णिमा साहू, शिव वर्मा, नरेश वैद, बालू भंसाली, हकीम खान, हर्ष रामटेक, शरद श्रीवास्तव, एकलव्य तिवारी, अशोकदित्य श्रीवास्तव, सुमित भाटिया, एकता गुप्ता, गीतेश गुप्ता, बलवंत साहू, हितेश देवांगन, मणि भास्कर गुप्ता, मधु बैद, सरस्वती यादव,

MP Vijay Baghel सांसद विजय बघेल की अध्यक्षता में निगरानी समिति “दिशा” की बैठक आयोजित

Modi’s birthday  सुनीता यादव, राजेश बिसेन, गप्पु सोनकर, रेणु सूर्यवंशी, राजू वर्मा, लक्ष्मी यादव, शैल यादव, तामेश्वर साहू, शालू वर्मा, संगीता मिश्रा, जितेंद्र सिन्हा, भीष्म देवांगन, श्यामलाल वर्मा, विजय सिन्हा, बंटी वर्मा, दिनेश साहू, पवन निर्मलकर, समीर श्रीवास्तव, रमेश सोनवानी सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply