Mobile medical unit : दंतेवाड़ा जिले को चार मोबाइल मेडिकल यूनिट की सौगात

Mobile medical unit :

Mobile medical unit : दंतेवाड़ा जिले को चार मोबाइल मेडिकल यूनिट की सौगात

Mobile medical unit : दंतेवाड़ा !  जिला प्रशासन के द्वारा किरंदुल एवम बचेली सीएसआर मद से जिले में 4 अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट की सौगात दी गई है। आज जिला अस्पताल में विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा के द्वारा जिले के समस्त विकास खंडों में वितरित किया गया।

Mobile medical unit : उक्त एमएमयू के माध्यम से जिले के पहुंच विहीन इलाकों में तथा हाट बाजारों में चलित वाहन चिकित्सा इकाई के द्वारा जनसामान्य को बेहतर इलाज मुहैया कराए जाएगा।

Mobile medical unit : एमएमयू में लैब जांच परीक्षण एवं निरूशुल्क दवाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी, सिविल सर्जन डॉक्टर आर एल गंगेश, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल आवासी, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देश दीपक, डीपीएम  विजेंद्र बारले , मीडिया अधिकारी  अंकित सिंह ,डब्ल्यूएचओ सलाहकार कुमार गौरव ,अभिजीत चौहान, सुतापा कुंडू एनएमडीसी सीएसआर के प्रतिनिधिगण एवं जिला अस्पताल के समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU