मोबाइल बना मौत का कारण… दोस्त ने ही कर दी हत्या…पहुंचा सलाखों के पीछे


गिरफ्तार आरोपी की पहचान छत्रपाल सूर्यवंशी पिता उत्तम कुमार सूर्यवंशी (उम्र 19 वर्ष, निवासी भरारी थाना रतनपुर) के रूप में हुई है।

दरअसल, 1 अगस्त 2025 को प्रार्थी धनंजय सूर्यवंशी ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका नाबालिक भतीजा 31 जुलाई की शाम करीब 4:30 बजे घर से बिना बताए मोबाइल लेकर गायब हो गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का अपराध दर्ज कर टीम गठित की।

जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने तलाश तेज की और आखिरकार गुम बालक का शव ग्राम भरारी के स्कूल के बंद पड़े कमरे से बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि मृतक का दोस्त ही उसके मोबाइल पर नजर रखे हुए था।

पुलिस ने संदेही छत्रपाल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि गेम खेलने के लिए मोबाइल छीनने की नीयत से उसने मृतक दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, कमलेश बंजारे, प्र.आर. बलदेव सिंह, देवानंद चंद्राकर, आकाश डोंगरे और धनराज कुम्भकार की अहम भूमिका रही।


Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *