:राजेश राज गुप्ता:
सोनहत (कोरिया) — विधायक एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह बुधवार को सोनहत पहुँची, जहाँ उन्होंने तिरंगा यात्रा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के आमजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।

विधायक रेणुका सिंह ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेते हुए लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यात्रा के पश्चात उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता राशि का वितरण भी किया।

इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि वह सदैव क्षेत्र की सेवा के लिए तत्पर हैं और जनता की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
