MLA Ranjana Sahu : विधायक रंजना साहू ने किया सारंगपुरी में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

MLA Ranjana Sahu : विधायक रंजना साहू ने किया सारंगपुरी में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

MLA Ranjana Sahu : विधायक रंजना साहू ने किया सारंगपुरी में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

 

MLA Ranjana Sahu :धमतरी – ग्राम सारंगपुरी में विधायक की अनुशंसा से विधानसभा विकास निधि से स्वीकृत शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में विधि विधान से महाराज जी के मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर संपन्न किया गया, समस्त

TS Singhdev : बीजेपी में जाएंगे या नई पार्टी शुरू करेंगे, टीएस सिंहदेव ने हंसते हुए जवाब दिया- इसमें बहुत पैसा खर्च होता है

MLA Ranjana Sahu :अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों के द्वारा किया गया। विधायक ने कहा कि गांव में विभिन्न सामाजिक धार्मिक आयोजन के लिए शेड निर्माण हो जाने से सुविधाएं समस्त ग्रामीणों जनों को मिलेगी। समस्त ग्राम वासियों के द्वारा विगत कई वर्षों से शेड निर्माण की मांग की जा रही थी जो जल्द ही बन जाएगा। कार्यक्रम

की अध्यक्षता करते हुए अवनेंद्र साहू ने कहा कि क्षेत्र के सभी स्थानों में विधायक द्वारा लाखों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन कर रही है, विगत कई वर्षों से विधायक द्वारा क्षेत्र के विकास कार्य में अनुशंसिनीय कार्य करते हुए मील का पत्थर साबित हो रही है। शेड निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के लिए ग्राम के सरपंच श्रीमती पदमा प्रीतम

https://www.jandhara24.com/news/138326/the-death-of-wild-animals

सोनकर ने विधायक जी का धन्यवाद ज्ञापित किए एवं सफल कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, देवपुर सरपंच चेतन यदू, नीलू रजक, आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, प्राथमिक कृषि साख समिति अध्यक्ष धनु जांगड़े, ग्राम पटेल पंचू राम साहू, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष रामकुमार यादव,

ग्रामीण विकास समिति अध्यक्ष रघु राम साहू, उपाध्यक्ष कैलाश राम साहू, वरिष्ठ कार्यकर्ता शोभाराम साहू, युवराज साहू, उपसरपंच हनीफ खान, कृष्णा कुमार नेताम, गोकर्ण, तिलकराम, माखन ध्रुव, लतेल सोनकर, अमृत दास सोनवानी, ए आर साहू, दयालु नेताम, पुराणिक, ललिता मानिकपुरी कोटवार, धनेश्वरी साहू, गौरी जांगड़े, भोला सोनकर, लेख राम साहू, भानसिंह पवार, रामाधार साहू, सरलाराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU